UP: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच अचल संपत्तियां कुर्क

By भाषा | Updated: August 27, 2020 05:40 IST2020-08-27T05:40:21+5:302020-08-27T05:40:21+5:30

जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

UP: five immovable properties of former Bahubali MP Atiq Ahmed attached | UP: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच अचल संपत्तियां कुर्क

अतीक अहमद (फाइल फोटो)

Highlightsवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त आख्या में अतीक अहमद द्वारा अर्जित की गई इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने की सिफारिश की थी।इन अचल संपत्तियों में खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चार संपत्तियां, धूमनगंज थाना अंतर्गत दो संपत्ति और सिविल लाइंस थाना अंतर्गत एक संपत्ति शामिल है।

प्रयागराजशहर के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पांच अचल संपत्तियों को बुधवार को कुर्क किया गया और शेष दो अचल संपत्तियों की कुर्की बृहस्पतिवार को की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश कुमार सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि अतीक अहमद की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया था जिसमें से पांच संपत्तियों की कुर्की बुधवार को की गई।

उन्होंने बताया कि शाम ढलने से नगर निगम की टीम खुल्दाबाद स्थित दो संपत्तियों की कुर्की की कार्रवाई नहीं कर सकी। इन संपत्तियों की कुर्की बृहस्पतिवार को की जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पांच अगस्त, 2020 के पत्र और कैंट थाना प्रभारी की आख्या के आधार पर पूर्व सांसद अतीक की सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपरोक्त आख्या में अतीक अहमद द्वारा अर्जित की गई इन अचल संपत्तियों को कुर्क करने की सिफारिश की थी। इन अचल संपत्तियों में खुल्दाबाद थाना अंतर्गत चार संपत्तियां, धूमनगंज थाना अंतर्गत दो संपत्ति और सिविल लाइंस थाना अंतर्गत एक संपत्ति शामिल है।

जिलाधिकारी ने गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए इन सात अचल संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश पारित किया था और इन संपत्तियों के लिए प्रशासकों की नियुक्ति की थी। उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद अतीक अहमद वर्तमान में गुजरात की जेल में बंद है। 

Web Title: UP: five immovable properties of former Bahubali MP Atiq Ahmed attached

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे