UP Crime News: दलित किशोरी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: April 30, 2020 15:31 IST2020-04-30T15:31:08+5:302020-04-30T15:31:08+5:30

दलित किशोरी से बलात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार
बांदा। बांदा से सटे चित्रकूट जिले के पहाड़ी क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्ष की दलित किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बृहस्पतिवार को बताया, "16 साल की अनुसूचित जाति की लड़की के साथ एक माह तक बलात्कार करने के आरोपी युवक नन्दू उर्फ कामता आरख (24) को गिरफ्तार कर लिया गया है।" पहाड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचन्द्र शर्मा ने दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर बताया, "लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ बुधवार को थाने आयी और आरोप लगाया कि एक माह पूर्व गांव के युवक नन्दू उर्फ कामता आरख ने उसे धोखे से नशीला पदार्थ पिलाकर उससे बलात्कार किया। फिर ब्लैकमेल कर एक माह तक कई बार दुष्कर्म किया।’’ उन्होंने बताया कि किशोरी की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ बलात्कार, जान से मारने की धमकी देने, पॉक्सो अधिनियम और एससी-एसटी कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला से सामूहिक बलात्कार मामले की जांच कराए राजस्थान पुलिस: महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को राजस्थान पुलिस से कहा कि वह पिछले दिनों एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार की कथित घटना की तत्काल जांच करे और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे। खबरों के मुताबिक लॉकडाउन के कारण जयपुर स्थित अपने घर नहीं जा पाने वाली 40 वर्षीय महिला के साथ सवाई माधोपुर के एक स्कूल में 23-24 अप्रैल की रात तीन लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक उसने राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह यादव को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महिला आयोग ने कड़े कानून होने के बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध होने को लेकर चिंता भी जताई।