यूपी: प्रयागराज में लड़की के साथ स्कूल बस में 8 से 10 छात्रों ने किया छेड़छाड़, ड्राइवर को भी पीटा

By एएनआई | Updated: July 31, 2019 15:04 IST2019-07-31T15:04:48+5:302019-07-31T15:04:48+5:30

प्रयागराज में छात्राओं से छेड़छाड़ः घटना प्राइवेट स्कूल के सामने प्रयागराज के जॉर्ज टाउन की है। घटना के संबंध में बच्ची ने अपने परिजनों को सारी हकीकत बताई उसके बाद ड्राइवर और परिजनों ने मिलकर थाने में मामला दर्ज करवाया। 

up crime branch has registered case against school student for molesting girl | यूपी: प्रयागराज में लड़की के साथ स्कूल बस में 8 से 10 छात्रों ने किया छेड़छाड़, ड्राइवर को भी पीटा

यूपी: प्रयागराज में लड़की के साथ स्कूल बस में 8 से 10 छात्रों ने किया छेड़छाड़, ड्राइवर को भी पीटा

Highlights8-10 छात्र ने बस में बैठी लड़कियों के साथ भी बदतमीज़ी की है सनसनी हादसा प्राइवेट स्कूल के पास प्रयागराज के जॉर्ज टाउन में हुआ है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार (31 जुलाई) को क्राइम ब्रांच ने एक स्कूल के छात्रों के खिलाफ लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज किया। बताया गया कि छात्रों ने पहले बस ड्राइवर से लड़की का नंबर मांगा, जब ड्राइवर ने नंबर देने से मना करा दिया तो उसके साथ मारपीट की। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना प्राइवेट स्कूल के सामने प्रयागराज के जॉर्ज टाउन की है। घटना के संबंध में बच्ची ने अपने परिजनों को सारी हकीकत बताई उसके बाद ड्राइवर और परिजनों ने मिलकर थाने में मामला दर्ज करवाया। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को बस ड्राइवर धर्मवीर ने बताया है कि जैसे ही सभी बच्चे बस में बैठे वैसे ही  8 से 10 छात्र बस में घुस आए और एक लड़की के बारे में पूछने लगे। हालांकि ड्राइवर ने लड़की के बारे में बताने से इनकार कर दिया। उसके बाद सभी छात्रों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। साथ ही साथ बस में बैठी लड़कियों के साथ भी छेड़छाड़ की। 

छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और ड्राइवर के साथ मारपीट का यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा का कहना है कि मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उनका कहना है कि अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

Web Title: up crime branch has registered case against school student for molesting girl

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे