यूपी: भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पर बहू ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस हुआ दर्ज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 21, 2022 11:24 IST2022-09-21T11:16:28+5:302022-09-21T11:24:12+5:30

यूपी फतेहाबाद से भाजपा के विधायक छोटेलाल वर्मा पर उनकी बहू ने बलात्कार समेत कई गंभीर अपराध में केस दर्ज कराया है।

UP: BJP MLA Chhotelal Verma accused of rape by daughter-in-law, case registered | यूपी: भाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा पर बहू ने लगाया बलात्कार का आरोप, केस हुआ दर्ज

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा विधायक छोटेलाल वर्मा और उनके बेटे बहू ने दर्ज कराया बलात्कार समेत कई गंभीर में केस विधायक वर्मा के खिलाफ रेप, जबरन गर्भपात और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा हैआगरा पुलिस ने कहा कि शिकायत पर जांच की जा रही है, साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी

फतेहाबाद: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को उस समय शर्मसार होना पड़ा जब आगरा के फतेहाबाद से भाजपा के विधायक छोटेलाल वर्मा पर उनकी बहू ने बलात्कार समेत कई गंभीर अपराध में केस दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक इस केस में विधायक छोटेलाल वर्मा के साथ उनके बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा को भी आरोपी बनाया गया है।

भाजपा विधायक वर्मा की बहू ने पुलिस में जो शिकायत दी है, उसके अनुसार पुलिस ने विधायक ससुर और महिला के पति के खिलाफ शारीरिक शोषण, रेप, जबरन गर्भपात, जान से मारने की धमकी और पहली पत्नी होते हुए दूसरी शादी करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 313, 323, 504, 506, 494 और 328 के तहत थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद के ताजगंज की रहने वाली महिला का दावा है कि वो विधायक छोटेलाल वर्मा के बेटे की दूसरी पत्नी है। उसने पुलिस शिकायत में जो आरोप लगाया है कि उसके मुताबिक वो और विधायक छोटेलाल वर्मा की बेटी एक ही कॉलेज में पढ़ते थे। साल 2003 में वो पहली बार छोटेलाल वर्मा के निवास पर अपने सहेली यानी विधायक वर्मा की बेटी के साथ उनके आवास पर गई, जहां उसकी मुलाकात विधायक के बेटे लक्ष्मीकांत वर्मा से हुई। 

विधायक के बेटे ने परिचय होने के बाद उसे 16 नवंबर 2003 की दोपहर अपने आवास पर बुलाया और जब कोई नहीं था तो उसे नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बेहोश किया और फिर बलात्कार किया। इतना ही नहीं महिला का आरोप है कि विधायक पुत्र ने वारदात की वीडियो बना ली और उस वायरल करने की धमकी देते हुए लगातार उसका शारीरिक शोषण करते रहे। कुछ दिनों के बाद विधायक पुत्र ने उसके साथ मंदिर में शादी कर ली।

लेकिन उसके बाद भी वो उसे बहू का दर्जा नहीं दे रहे हैं और लक्ष्मीकांत ने 13 फरवरी 2006 में दूसरी शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि लक्ष्मीकांत ने उसे रहने के लिए अलग से आगरा में एक मकान भी दिलवाया था। जहां वो अक्सर उसका शारीरिक शोषण करता रहा था।

मामले में आगरा पुलिस का कहना है कि वो पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच कर रहे हैं और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: UP: BJP MLA Chhotelal Verma accused of rape by daughter-in-law, case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे