उत्तर प्रदेश के बागपत में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

By विनीत कुमार | Updated: August 11, 2020 09:37 IST2020-08-11T09:27:52+5:302020-08-11T09:37:02+5:30

उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या गोली मारकर कर दी गई है। ये घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई जब वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।

UP BJP leader Sanjay Khokhar killed in Baghpat during morning walk | उत्तर प्रदेश के बागपत में पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

बागपत में बीजेपी नेता संजय खोखर की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बागपत में एक और मर्डर, वरिष्ठ बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्याबीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की मॉर्निंग वॉक के दौरान की गई हत्या, हमलावर फरार

उत्तर प्रदेश के बागपत में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की मंगलवार को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो सकी है।

संजय खोखर मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, इसी दौरान पहले से घात लगाए इन बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दी। ये घटना बागपत जिले के छपरौली गांव में हुई।

इस बीच एनडीटीवी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए 24 घंटों में मामले की रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार गोली की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं, एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष के पीठ, कनपटी और सीने में गोली मारकर हत्या की गई है।

पीटीआई के अनुसार पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण प्रथम दृष्टया रंजिश का लग रहा है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। गौरतलब है कि संजय खोखर करीब तीन साल भाजपा जिलाध्यक्ष रहे थे। 2019 लोकसभा चुनाव से पूर्व उन्हें जिलाध्यक्ष पद से हटाया था। 

घटना के बाद स्थानीय लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है। गौरतलब है कि अभी हाल में बागपत में आरएलडी नेता देशपाल खोखर और हिस्‍ट्रीशीटर परमवीर तुगना की भी इसी तरह हत्‍या कर दी गई थी। 

वहीं, करीब दो महीने पहले ही जून में बागपत जिले में रमाला थाना क्षेत्र में शामली के भाजपा पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके बाद हत्या कर फायरिंग करते हुए भाग रहे बदमाशों में से दो की ग्रामीणों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। दूसरी ओर संभल में भी दिनदहाड़े सपा नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

English summary :
Former BJP district president Sanjay Khokhar has been shot dead in Baghpat, Uttar Pradesh. The incident occurred on Tuesday morning when he was out on the morning walk.


Web Title: UP BJP leader Sanjay Khokhar killed in Baghpat during morning walk

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे