क्राइम न्यूज़: बिहार में नाबालिग से चार ने किया रेप, राजस्थान में साधु ने कुल्हाड़ी से की साधु की हत्या

By भाषा | Updated: October 22, 2018 17:40 IST2018-10-22T17:40:24+5:302018-10-22T17:40:24+5:30

पूछताछ में भारत ने बताया कि वह सुजाता के साथ लिव-इन में रह रहा था। इसी बीच भारत के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी। सुजाता भारत पर शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसे में उसने सुजाता से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

up bihar rajasthan crime news teen ager raped by four live partner murder girl sadhu killed sadhu | क्राइम न्यूज़: बिहार में नाबालिग से चार ने किया रेप, राजस्थान में साधु ने कुल्हाड़ी से की साधु की हत्या

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

मुजफ्फरपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मिठनपुरा थाना अंतर्गत ईमली चौक इलाके में एक छात्रा के साथ चार लोगों द्वारा रविवार—सोमवार की दरमियानी रात में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।

मिठनपुरा थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने सोमवार को बताया कि नवीं की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को पीड़िता के घर में अंजाम दिया गया।

उन्होंने कहा कि आरोपियों में एक कार्टन फैक्ट्री का संचालक भी शामिल है। उन्होंने युवती के परिजनों की पिटाई की और उनका हाथ-मुंह बांधकर इस वारदात को अंजाम दिया ।

राय ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि मामले की छानबीन जारी है। पीड़िता की मेडिकल जांच कराए जाने के बाद ही पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

शादी के लिए कहा तो प्रेमी ने कर दी प्रेमिका की हत्या

नोएडा, 22 अक्टूबर (भाषा) शादी करने के लिए दबाव बनाने पर एक युवक ने अपनी प्रेमिका की कथित रूप से हत्या कर दी और शव को सेक्टर 100 के पास फेंक दिया।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को सेक्टर 100 के पास एक अज्ञात युवती का शव पुलिस को मिला था। बाद में उसकी शिनाख्त कुमारी सुजाता (30) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम आयी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सिंह ने बताया कि जांच के दौरान सुजाता के प्रेमी भारत पर संदेह हुआ। उसे सोमवार सुबह गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में भारत ने बताया कि वह सुजाता के साथ लिव-इन में रह रहा था। इसी बीच भारत के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से तय कर दी। सुजाता भारत पर शादी करने का दबाव बना रही थी। ऐसे में उसने सुजाता से छुटकारा पाने के लिए उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को आज दोपहर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पैसे के लालच में साधु ने दूसरे साधु को कुल्हाड़ी से काटा

जयपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) जेवर और धन के लालच में एक साधु ने दूसरे साधु की कुल्हाड़ी काट कर कथित रूप से हत्या कर दी। यह घटना रविवार देर रात राजस्थान के करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र में बडापुरा गांव के स्टैण्ड पर हनुमान मंदिर में हुई।

थानाधिकारी महेन्द्र सिंह चौधरी ने सोमवार को बताया कि इस संबंध में मंदिर के पुजारी संत सज्जन सिंह राजपूत ने साधु बालकदास के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराई है। बालकदास तीन दिन पहले ही मंदिर में आकर रुका था।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी आरोपी साधु बालकदास उर्फ लालाराम के विरूद्व भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और 394 में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।

प्राप्त शिकायत के आधार पर चौधरी ने बताया कि आरोपी बालकदास ने करीब 15 दिन पहले मंदिर में आकर ठहरे मध्यप्रदेश के भिंड जिला निवासी मौनी बाबा उर्फ आलोक सिंह राजपूत की कल रात कुल्हाडी से काट कर हत्या कर दी। अपराध करने के बाद बालकदास सोने की अंगूठियां, गले का लाकेट और 2,800 रुपये नकद लूट फरार होने का प्रयास कर रहा था लेकिन आश्रम के महंत और ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उसके आधार पर आरोपी साधु को गिरफ्तार किया जायेगा।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर ली है।

Web Title: up bihar rajasthan crime news teen ager raped by four live partner murder girl sadhu killed sadhu

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे