बेटे के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने मां पर निकाला गुस्सा, पीट-पीटकर कर डाली हत्या

By भाषा | Updated: January 30, 2022 12:50 IST2022-01-30T12:50:51+5:302022-01-30T12:50:51+5:30

उत्तर प्रदेश के बरेली में कुछ गांव वालों द्वारा एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

UP Bareilly Villagers angry on son's love marriage beats mother to death | बेटे के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने मां पर निकाला गुस्सा, पीट-पीटकर कर डाली हत्या

बेटे के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने मां की हत्या की (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबरेली जिले के बिलौआ गांव का मामला, युवक के प्रेम विवाह से नाराज होकर मां की हत्या।पुलिस ने मामले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।महिला के बेटे ने गांव की ही एक लड़की से घर से भागकर शादी कर ली थी, इससे लड़की का परिवार नाराज था।

बरेली: बरेली जिले के बिलौआ गांव में एक व्यक्ति के प्रेम विवाह करने से नाराज गांव वालों ने उसकी 40 वर्षीय मां की दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडों से पिटायी की, जिससे उसकी मौत हो गयी। महिला के पति ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने मामले में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया है।

पति के बयान पर मामला दर्ज

फरीदपुर के क्षेत्राधिकारी एसके राय ने बताया कि मृतक महिला चमेली के पति बालकराम कश्यप की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को ही जेल भेज दिया है और चमेली का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

बालकराम कश्यप ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि साल भर पहले उनके बेटे सोनू ने गांव की ही एक लड़की सुमन से घर से भागकर शादी कर ली थी। तभी से सुमन का परिवार उनसे रंजिश रखता था। इसी डर से उन लोगों ने गांव छोड़ दिया था।

गांव वापस आने पर किया हमला

शुक्रवार को ही वह अपनी पत्नी चमेली के साथ गांव पहुंचे और शाम करीब चार बजे वह पत्नी चमेली के साथ राशन लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में लाठी डंडा लेकर लड़की के पिता मुलायम, मुनीश, गुरुदेव, रामबाबू, रक्षपाल और शैलेंद्र ने उन पर हमला कर दिया।

बालकराम तो जान बचाकर भाग निकले लेकिन उनकी पत्नी चमेली की उन लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चमेली के सिर समेत पूरे शरीर पर चोटों के निशान होने की बात सामने आयी है।

जयपुर में रहते हैं लड़का-लड़की

कश्यप ने बताया कि उनकी बहू सुमन के परिजन भी उनकी बिरादरी के हैं, लेकिन वे इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। 2020 में जब सुमन और सोनू ने घर छोड़ा था तब सोनू जेल गया था।

इसके बाद उन लोगों ने गांव छोड़ दिया और जयपुर में रहकर मजदूरी करने लगे। 11 महीने जेल में रहने के बाद सोनू जमानत पर बाहर आया तो सुमन फिर उसके साथ चली गई। उसने अदालत में सोनू के पक्ष में बयान दिए। इसके बाद दोनों जयपुर चले गए। इससे रंजिश और ज्यादा गहरी हो गई। शुक्रवार को ही बालकराम अपने पिता से मिलने पत्नी चमेली के साथ गांव आए थे।

Web Title: UP Bareilly Villagers angry on son's love marriage beats mother to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे