पैसों के लिए शख्स ने अपने छोटे भाई को मारी गोली, 27 लाख रुपये को लेकर हुआ था विवाद

By भाषा | Updated: September 27, 2019 11:26 IST2019-09-27T11:26:59+5:302019-09-27T11:26:59+5:30

बांदा में संपत्ति को लेकर विवाद: पीड़ित शख्स को बाएं कंधे में गोली गई है। घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

UP Banda man shoot his younger brother due to monetary dispute | पैसों के लिए शख्स ने अपने छोटे भाई को मारी गोली, 27 लाख रुपये को लेकर हुआ था विवाद

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे में अधिगृहित हुई जमीन के मुआवजे के तौर पर उसे 81 लाख रुपये मिले थे। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरेापी की तलाश की जा रही है।

बांदा जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के पिपरी गांव में अधिगृहीत भूमि के मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुये विवाद में एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया है। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार (26 सितंबर) रात पिपरी गांव में मुआवजे में मिली रकम के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बड़े भाई छत्रपाल ने अपने छोटे भाई राजपाल (50) को तमंचे से गोली मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया।

राजपाल के बाएं कंधे में गोली लगी है। घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरेापी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नत्थू पाल के दो बेटे छत्रपाल और राजपाल हैं।

बुंदेलखंड़ एक्सप्रेसवे में अधिगृहित हुई जमीन के मुआवजे के तौर पर उसे 81 लाख रुपये मिले थे, जिसमें उसने दोनों बेटों के बीच 27-27 लाख रुपये का बंटवारा कर दिया। 27 लाख रुपये का तीसरा हिस्सा बनाकर अपने पास रख लिया था। चूंकि नत्थू अपनी पत्नी सहित बड़े बेटे छत्रपाल के साथ रहता है, इसलिए राजपाल पिता के हिस्से वाली रकम का आधा साढ़े तेरह लाख रुपये मांग रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ।

Web Title: UP Banda man shoot his younger brother due to monetary dispute

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे