Uttar Pradesh: एक्शन मोड में यूपी एटीएस, आईएसआईएस के चार आतंकी को किया गिरफ्तार

By धीरज मिश्रा | Published: November 12, 2023 11:38 AM2023-11-12T11:38:52+5:302023-11-12T12:03:13+5:30

यूपी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को दीपावली के मौके पर बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 4 आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह सभी चार आतंकी के तार अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े थे।

up ats on action mode arrested 4 isis terrorists linked aligarh module | Uttar Pradesh: एक्शन मोड में यूपी एटीएस, आईएसआईएस के चार आतंकी को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Highlightsएटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 4 आतंकी को गिरफ्तार किया है एटीएस ने आतंकियों के पास से आईएसआईएस लिटरेचर, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त किया हैदेश में शरीया कानून को लागू करने के लिए लोगों को आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहे थे

4 Isis Terrorists Arrested: यूपी में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को दीपावली के मौके पर बड़ी सफलता मिली है। एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े 4 आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह सभी चार आतंकी के तार अलीगढ़ मॉड्यूल से जुड़े थे। एटीएस द्वारा इनकी पहचान राकिब इमाम, नवेद सिद्दकी, मो. नोमान और मो. नाजिम के तौर पर हुई है। एएनआई न्यूज एजेंसी के अनुसार, जिन चार आतंकी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।

इनमें राकिब इमाम(29) बीटेक और एमटेक की पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से की है। नावेद सिद्दकी(23) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीएससी पढ़ रहा था। मो.नोमान(27) बीए(ऑनर्स) की पढ़ाई और 23 वर्षीय मो.नाजिम ने स्नातक की पढ़ाई की है। यूपी एटीएस ने राकिब इमाम को अलीगढ़ से और बाकी अन्य आतंकी को संभल से गिरफ्तार किया है।

यूपी एटीएस द्वारा जारी रिलीज में बताया गया है कि एटीएस ने आतंकियों के पास से आईएसआईएस लिटरेचर, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त किया है। मालूम हो कि एटीएस ने इससे पहले अलीगढ़ से आईएसआईएस के दो आतंकी अब्दुला अर्सलान और माज बिन तारिक को गिरफ्तार किया था। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर छत्तीसगढ़ से वजीहउद्दीन को गिरफ्तार किया। वहीं, इनकी निशानदेही पर चार आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं।

लोगों को आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहे थे

एटीएस ने बताया है कि जिन आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। वह देश में शरीया कानून को लागू करने के लिए लोगों को आईएसआईएस से जोड़ने का काम कर रहे थे। इस काम को आतंकी गोपनीय जगहों से ऑपरेट कर रहे थे। साथ ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा था।

देश विरोधी षडयंत्र कर रहे थे

यूपी एटीएस के अनुसार, सभी गिरफ्तार आतंकी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र संगठन की बैठकों में एक दूसरे के संपर्क में आए। यही से अन्य को आतंकी संगठन से जोड़ने का काम शुरू किया गया।

Web Title: up ats on action mode arrested 4 isis terrorists linked aligarh module

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे