यूपी एटीएस ने बांग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिदीन और अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2022 08:08 IST2022-10-11T08:05:13+5:302022-10-11T08:08:34+5:30

आरोपियों के पास से आतंकी वित्तपोषण से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं जो इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने की तस्दीक करते हैं।

UP ATS arrests 8 suspects linked to Bangladesh's Jamaat-ul-Mujahideen and Al Qaeda | यूपी एटीएस ने बांग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिदीन और अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद

यूपी एटीएस ने बांग्लादेश के जमात-उल-मुजाहिदीन और अलकायदा से जुड़े 8 संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य बरामद

Highlightsसभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को धार्मिक आधार पर जोड़ने में सक्रिय लोगों से इनके संपर्क पाए गए हैं।इनके पास से मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, समेत कई उपकरण बरामद हुए हैं।

लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बड़ी कार्रवाई में बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश और भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा से जुड़े आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आठ संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के रूप में हुई है। उन्‍होंने बताया कि सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

बयान के अनुसार, आरोपियों के पास से आतंकी वित्तपोषण से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं जो इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने की तस्दीक करते हैं। पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन व नेटवर्क को मजबूत करने व भारतीय क्षेत्र में अधिक से अधिक कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को धार्मिक आधार पर जोड़ने में सक्रिय लोगों से इनके संपर्क पाए गए हैं। इनके पास से मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, समेत कई उपकरण बरामद हुए जिनका इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में किया गया। 

इस बीच, कार्रवाई के हिस्से के रूप में असम की पुलिस ने अब तक इमाम और मदरसा शिक्षकों सहित 40 से अधिक लोगों को आतंकवादी संगठनों - अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) और अल कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऐसी खबरें थीं कि कुछ आतंकवादी धार्मिक शिक्षकों के वेश में राज्य में घुस गए थे और चुपचाप अपनी विध्वंसक और राज्य विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने में लगे थे।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: UP ATS arrests 8 suspects linked to Bangladesh's Jamaat-ul-Mujahideen and Al Qaeda

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे