यूपी में बंदूक की नोक पर पति के सामने महिला से गैंगरेप, विरोध करने पर शख्स को मारी गोली
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 9, 2019 09:34 IST2019-09-09T09:34:33+5:302019-09-09T09:34:33+5:30
यूपी की अमरोहा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा में एक महिला का गैंगरेप उसके पति के सामने किया गया। 25 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ ई-रिक्शा से घर लौट रही थी इसी दौरान कुछ बदमाशों ने गन प्वाइंट पर महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला को ई-रिक्शा से खींच कर बदमाश खेत में ले गये, जिसके बाद उसका गैंगरेप किया गया। घटना शनिवार (सात सितम्बर) की है। पीड़िता के मुताबिक वह अपने पति के साथ बिजनौर से अमरोहा के एक गांव में डॉक्टर के पास जा रही थी।
यूपी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया उसके पति ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उसके ऊपर गोली चला दी। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
पीड़िता ने बताया, शनिवार को मैं और मेरे पति ई-रिक्शा से चांदपुर से लौट रहे थे। जैसे ही मैं अपने माता-पिता के गांव के पास पहुंची तो उसी गांव के चार लोग- उस्मान, इमामुद्दीन, राशिद और रियाजुल ने हमारे ई-रिक्शा को रोक लिया। हमलावरों ने लूटपाट करते हुए ड्राइवर को धमकाया। डर के मारे ड्राइवर भाग गया। उसके बाद ये लोग हमें खेच में घसीट कर ले गये और वारदात को अंजाम दिया।'
पीड़िता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुये बताया, जब खेत में आरोपियों को मेरे पति ने विरोध किया तो उन्होंने पति को हाथ में गोली मार दी। लेकिन चीखने-चिल्लाने पर गांव के कुछ लोग मदद के लिये आये, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।