Bulandshahr: 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2025 13:32 IST2025-05-28T13:32:15+5:302025-05-28T13:32:20+5:30
Bulandshahr: 6 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है

Bulandshahr: 6 साल की मासूम के साथ हैवानियत, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के खुर्जा देहात की कोतवाली पुलिस ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को बुधवार को एक मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले रविंद्र के रूप में हुई है, जिसने 27 मई को अपने गांव की छह वर्षीय बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया था।
खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधकारी (सीओ) विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि पीड़िता के परिवार द्वारा खुर्जा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद रविंद्र के खिलाफ बीएनएस और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पाक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
#CRACKDOWN_BULANDSHAHR 06 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने वाले बदमाश से थाना खुर्जा देहात पुलिस की हुई मुठभेड जवाबी कार्यवाही मे बदमाश घायलावस्था मे गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा व कारतूस बरामद के सम्बन्ध मे क्षेत्राधिकारी खुर्जा की बाइट #UPPolice#BulandshahrPolicepic.twitter.com/0CfQoPEfC9
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) May 28, 2025
सीओ ने कहा कि बुधवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एक ग्रामीण के ट्यूबवेल के पास सो रहा है। जब पुलिस की एक टीम उसे गिरफ्तार करने के लिए मौके पर पहुंची, तो आरोपी रविंद्र ने पुलिस पर गोली चला दी। चौहान ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
आरोपी को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। नाबालिग पीड़िता का फिलहाल मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।