45 साल के प्रेमी के साथ 65 साल की प्रेमिका ने संबंध बनाने से किया इनकार, गुस्साए शख्स ने कर दी हत्या
By अंजली चौहान | Updated: May 28, 2025 11:09 IST2025-05-28T11:07:19+5:302025-05-28T11:09:36+5:30
UP Murder:एक 45 वर्षीय व्यक्ति को अपने बुजुर्ग साथी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

45 साल के प्रेमी के साथ 65 साल की प्रेमिका ने संबंध बनाने से किया इनकार, गुस्साए शख्स ने कर दी हत्या
UP Murder:उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां प्रेम संबंध के चलते बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय व्यक्ति को अपनी 65 वर्षीय साथी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि 65 वर्षीय महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया था जिससे शख्स गुस्से में आ गया और उसने उसका कत्ल कर दिया।
थाना सराय अकिल अंतर्गत हुई महिला की हत्या की घटना का सफल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice#kaushambipolicehttps://t.co/mkegnsEOuIpic.twitter.com/yX4jj9gqi4
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) May 27, 2025
पीड़िता कौशांबी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र के बरई गांव की रहने वाली सावरी देवी 25 मई को अपने घर में मृत पाई गई थी। उसकी गर्दन कपड़े से बंधी हुई थी और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त मिले थे। पुलिस ने गहन जांच के बाद उसी गांव के दिनेश कुमार सेन को मंगलवार को बसुहार मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया, "पूछताछ के दौरान दिनेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि सावरी देवी के कोई संतान नहीं थी और शादी के 6-7 साल बाद ही उसके पति ने उसे छोड़ दिया था।"
एएसपी ने बताया, "वह अपने ससुराल में अलग मिट्टी के घर में अकेली रहती थी। दिनेश उसे दूध और अन्य जरूरी सामान पहुंचाता था। समय के साथ दोनों के बीच प्रेम और शारीरिक संबंध बन गए।"
दिनेश ने पुलिस को बताया कि वह और सावरी देवी अक्सर रात में फोन पर बात करते थे और कभी-कभी देर रात को उसके घर भी जाता था। 23 मई की रात करीब 10 बजे फोन पर बातचीत के बाद वह उसके घर गया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा।
हालांकि, सावरी देवी ने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए मना कर दिया। यह मानते हुए कि वह बहाना बना रही है, दिनेश ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, लेकिन उसने उसे धक्का दे दिया। गुस्से में आकर उसने कपड़े के टुकड़े से उसका गला घोंट दिया।
अधिकारी ने आगे कहा कि गिरफ्तारी के डर से दिनेश ने उसका मोबाइल फोन ले लिया और उसे अपने घर के पास एक नाले में फेंक दिया। उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने सावरी देवी का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। पुलिस ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिनेश को अदालत में पेश किया गया और बाद में जेल भेज दिया गया।