यूपी: परीक्षा में फेरबदल करने वाले प्रिंसिपल समेत 13 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: January 7, 2019 10:38 AM2019-01-07T10:38:59+5:302019-01-07T10:39:42+5:30

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलो में आज हुयी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं।

UP: 13 people involved in examinations, including Principal, were arrested | यूपी: परीक्षा में फेरबदल करने वाले प्रिंसिपल समेत 13 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी: परीक्षा में फेरबदल करने वाले प्रिंसिपल समेत 13 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने राज्य में आज हुई सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह दूसरे लोगों से परीक्षा दिलाने वाले गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए एक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से नौ को लखनऊ में ,जबकि चार को इलाहाबाद में पकड़ा गया।

एसटीएफ के सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी मण्डलो में आज हुयी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें मिल रही थीं।

इस पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने लखनऊ स्थित नेशनल काॅलेज के प्रधानाचार्य उमाशंकर सिंह, गिरोह के मुख्य सरगना अरुण कुमार सिंह, कक्ष निरीक्षक शाहनूर, दयाशंकर जोशी, अशोक कुमार मिश्र, विजय कुमार मिश्र, राम इकबाल, अभ्यर्थी खुर्शेद आलम तथा बिरकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में मुख्य अभियुक्त अरूण कुमार ने बताया कि वह पुलिस में आरक्षी के पद पर लखनऊ में तैनात है। उसका भाई अजय कुमार सिंह भूगर्भ जल विभाग में मेरठ में तैनात है। अजय काफी समय से इस गिरोह का संचालन कर रहा है।

उधर, एसटीएफ ने एक अन्य गिरोह के मुख्य सरगना नागेंद्र सिंह के साथ साथ सुरेश कुमार यादव, राजेश यादव और मनोहर कुमार शाह को इलाहाबाद में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया। 
 

Web Title: UP: 13 people involved in examinations, including Principal, were arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे