उन्नाव रेप-आगकांड: वेंटिलेटर पर पीड़िता, डॉक्टर ने कहा- बचने की उम्मीद न के बराबर

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 6, 2019 12:36 IST2019-12-06T11:56:08+5:302019-12-06T12:36:25+5:30

उत्तर प्रदेश उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गुरुवार (5 दिसंबर) को पीड़िता को इलाज के लिए हवाई एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था।

Unnao Rape-Fire Case: Doctor says there are minimal chances of survival. Victim on ventilator | उन्नाव रेप-आगकांड: वेंटिलेटर पर पीड़िता, डॉक्टर ने कहा- बचने की उम्मीद न के बराबर

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउन्नाव रेप-आगकांड की पीड़िता को वेंटिलेटर पर रखा गया।सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टर ने कहा है कि पीड़िता के बचने की उम्मीद न के बराबर है।

उत्तर प्रदेश उन्नाव की रेप पीड़िता की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गुरुवार (5 दिसंबर) को पीड़िता को इलाज के लिए हवाई एंबुलेंस से दिल्ली लाया गया था। पीड़िता दिल्ली स्थित महावीर मेडिकल कॉलेज (सफदरजंग अस्पताल) भर्ती है।

शुक्रवार (6 दिसंबर) को सफदरजंग अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुनील गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की बचने की उम्मीद न के बराबर है। उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''पीड़िता की हालत बहुत नाजुक है। उसके बचने की न्यूनतम संभावनाएं हैं। अब, हमने उसे वेंटिलेटर पर रखा है।''



बता दें कि उन्नाव की रेप पीड़िता ने इसी वर्ष मार्च में अपने साथ हुए दरिंदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पीड़िता के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। गुरुवार (5 दिसंबर)  को पीड़िता रेप मामले की सुनवाई के लिए रायबरेली स्थित अदालत जा रही थी तभी रास्ते में बिहार इलाके में मुख्य आरोपी समेक पांच लोगों ने उस पर हमला कर दिया। 

पांचों आरोपियों ने पीड़िता पर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। आग के लपटों के साथ पीड़ता चीखती हुई भागी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता करीब एक किलोमीटर तक भागी और पुलिस थाने पहुंची। मामला मीडिया में आने के बाद वारदात को लेकर शासन और प्रशासन सक्रिय हुए।

दोपहर तक पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को दबोच लिया। तब तक देशभर से मामले पर प्रतिक्रियाएं आने लगी। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को जमकर घेरा। शाम को फैसला लिया गया कि पीड़िता को इलाज के लिए तुरंत लखनऊ से दिल्ली लाया जाए। हालांकि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलेगी और पीड़िता का इलाज सरकारी खर्च पर होगा। 

बता दें कि उन्नाव का यह मामला हो या देश में कहीं घट रहे महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों ने देशभर में एक गुस्से का महौल बनाया है। शुक्रवार की सुबह हैदराबाद के दिशा रेप-हत्याकांड माममे के सभी चारों आरोपियों के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद आम लोगों के बीच खुशी देखी जा रही है।

English summary :
Uttar Pradesh Unnao Rape victim condition is very critical. On Thursday (December 5) the victim was brought to Delhi by air ambulance for treatment.


Web Title: Unnao Rape-Fire Case: Doctor says there are minimal chances of survival. Victim on ventilator

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे