उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में बहन से ही की जा रही है जिरह, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

By पल्लवी कुमारी | Published: October 10, 2019 01:44 PM2019-10-10T13:44:17+5:302019-10-10T13:44:17+5:30

जून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। 28 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था।

Unnao rape case: Court cross examination of the victim's sister in rape survivor's father death | उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में बहन से ही की जा रही है जिरह, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में बहन से ही की जा रही है जिरह, पुलिस हिरासत में हुई थी मौत

Highlightsजून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था।सितंबर में कोर्ट ने पीड़िता के पिता पर कथित हमले और उनकी हत्या के मामले में एम्स के एक डॉक्टर का भी बयान दर्ज किया था।

उन्नाव रेप कांड में पीड़िता के पिता की मौत के मामले में दिल्ली के तीस हजारी में विशेष सत्र न्यायालय में जिरह की जा रही है। जिरह के लिए उन्नाव रेप पीड़िता की बहन को भी बुलाया गया है। कोर्ट में पीड़िता के बहन से मौत के मामले में क्रॉस एग्जामिन किया जा रहा है। उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की मौत न्यायिक हिरासत में हुई थी। पीड़िता के पिता को तीन अप्रैल 2018 को गिरफ्तार किया गया था। इसके छह दिन बाद उनकी न्यायिक हिरासत में मौत हो गई थी। 

सितंबर में कोर्ट ने पीड़िता के पिता पर कथित हमले और उनकी हत्या के मामले में एम्स के एक डॉक्टर का भी बयान दर्ज किया था। बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के सहयोगियों ने पीड़िता के पिता को तीन अप्रैल 2018 को कथित तौर पर पीटा था और उन्हें गलत तरह से अवैध हथियार रखने के मामले में फंसाया गया। न्यायिक हिरासत में नौ अप्रैल को उनकी मौत हो गयी। अदालत ने सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ मामले में हत्या के आरोप तय किये।

28 जुलाई 2019 को उन्नाव रेप पीड़िता की कार का रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया था। सीबीआई ने इस मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को मुख्य आरोपी बनाया है। हादसे में पीड़िता के एक रिश्तेदार महिला की मौत हो गई थी।  

जानें उन्नाव रेप कांड का पूरा मामला

जून 2017 में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था। मामले में पहले तो यूपी पुलिस ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ एफआईआर लिखने से मना कर दिया था। लेकिन अप्रैल 2018 को पीड़िता ने विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। 
 

Web Title: Unnao rape case: Court cross examination of the victim's sister in rape survivor's father death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे