उन्नाव हत्याकांडः आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, सपा नेता की जमीन से युवती की लाश बरामद होने पर बोले अनुराग ठाकुर

By अनिल शर्मा | Updated: February 12, 2022 10:50 IST2022-02-12T10:35:17+5:302022-02-12T10:50:17+5:30

यूपी पुलिस की स्वात टीम ने गुरुवार को अखिलेश यादव के करीबी नेता और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर की जमीन से (सेप्टिक टैंक) 22 साल की दलित युवती का शव बेहद बुरी अवस्था में दो महीने बाद बरामद किया।

Unnao dalit girl murder anurag thakur said accused samajwadi partyformer minister son will not be spared | उन्नाव हत्याकांडः आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, सपा नेता की जमीन से युवती की लाश बरामद होने पर बोले अनुराग ठाकुर

उन्नाव हत्याकांडः आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा, सपा नेता की जमीन से युवती की लाश बरामद होने पर बोले अनुराग ठाकुर

Highlightsदलित युवती का शव बेहद बुरी अवस्था में दो महीने बाद बरामद किया गयादलित युवती का शव पूर्व मंत्री फतेह बहादुर की जमीन से (सेप्टिक टैंक) बरामद की गई हैअनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि मामले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

उन्नावः सपा नेता की जमीन से निकली दलित लड़की के शव के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला। उन्नाव हत्याकांड की निंदा करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक दलित बेटी की हत्या में समाजवादी पार्टी के नेता की संलिप्तता सपा का असली चेहरा दिखाती है। ठाकुर ने आश्वासन दिया कि मामले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। गौरतलब है कि यूपी पुलिस की स्वात टीम ने गुरुवार को अखिलेश यादव के करीबी नेता और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर की जमीन से (सेप्टिक टैंक) 22 साल की दलित युवती का शव बेहद बुरी अवस्था में दो महीने बाद बरामद किया।

शव बरामद होने के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा लापरवाही के आरोपों की जांच के लिए जांच शुरू की गई है। क्षत-विक्षत शव कंबल में लिपटा मिला और एक सेप्टिक टैंक में फेंक दिया गया था। पिछले महीने, मृतक लड़की की मां रीता देवी ने आरोप लगाया कि राजोल सिंह (दिवंगत पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह के बेटे) ने उनकी बेटी को जबरदस्ती ले लिया। दिवंगत पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता फतेह बहादुर सिंह के बेटे राजोल सिंह पर पीड़िता के परिवार द्वारा 22 वर्षीय लड़की की हत्या और अपहरण का आरोप लगाया गया है।

इस बीच, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पुलिस से जांच में कथित रूप से देरी करने के लिए जवाब मांगा। सपा प्रमुख ने कहा कि जिस व्यक्ति को वे एसपी का बता रहे हैं, उसकी मौत 4 साल पहले हो चुकी है। पुलिस को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मामले पर कार्रवाई करने में इतने दिन क्यों लगाए। हम पीड़ित परिवार के साथ हैं और उनकी मांगें पूरी होनी चाहिए। शव बरामद होने के बाद मृतका की मां ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की मांग की है। पीड़िता ने इस मामले में कहा है कि वह उन्नाव जिला पुलिस की जांच प्रणाली से संतुष्ट नहीं है।

 

 

Web Title: Unnao dalit girl murder anurag thakur said accused samajwadi partyformer minister son will not be spared

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे