शक्तिवर्धक दवा की ओवरडोज लेकर 19 वर्षीय प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, रेप-बलात्कार के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से मौत, ऐसे हुआ खुलासा

By भाषा | Updated: November 14, 2022 18:44 IST2022-11-14T18:31:36+5:302022-11-14T18:44:43+5:30

उत्तर प्रदेश के उन्नाव का मामला है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सोमवार को बताया कि पिछली 10 नवंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवती का शव उसके घर में मिला था।

Unnao 19-year old girlfriend meet overdose potent drug boyfriend rape died excessive bleeding during rape up police | शक्तिवर्धक दवा की ओवरडोज लेकर 19 वर्षीय प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, रेप-बलात्कार के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से मौत, ऐसे हुआ खुलासा

व्हाट्सऐप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद रविवार को उसके प्रेमी रामबरन को गिरफ्तार किया।

Highlightsपोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से मौत होने की पुष्टि की गयी है।जांच में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को गलत पाया गया।व्हाट्सऐप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद रविवार को उसके प्रेमी रामबरन को गिरफ्तार किया।

उन्नावः उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में 19 वर्षीय एक लड़की से बलात्कार और हत्या के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव से मौत होने की पुष्टि की गयी है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सोमवार को बताया कि पिछली 10 नवंबर को कोतवाली सदर क्षेत्र में एक युवती का शव उसके घर में मिला था। इस मामले में सुजीत और कुंवारा नामक दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच में इन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने को गलत पाया गया।

बाद में पुलिस और एसओजी ने युवती के व्हाट्सऐप चैट और अन्य विवरण को खंगालने के बाद रविवार को उसके प्रेमी रामबरन को गिरफ्तार किया। मीणा ने बताया कि रामबरन से सख्ती से पूछताछ करने पर पता लगा कि वह और मृत युवती एक दूसरे को पहले से ही जानते थे। वह 10 नवंबर को शक्तिवर्धक दवा की ओवरडोज लेकर लड़की से मिलने गया था।

मीणा ने बताया कि वहां लडकी के विरोध के बाद भी उसने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबध बनाया था। इससे वह बेहोश हो गई और उसके निजी अंग से अधिक रक्‍तस्राव होने लगा। खून देखकर वह डरकर वहां से भाग गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्‍य प्रकाश ने बताया कि लड़की की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई है।

Web Title: Unnao 19-year old girlfriend meet overdose potent drug boyfriend rape died excessive bleeding during rape up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे