केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद पुत्र चिराग को एके47 से भून डालने की धमकी, शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड पार्षद पर FIR

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2020 15:23 IST2020-07-28T15:23:58+5:302020-07-28T15:23:58+5:30

बिहार के शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संजय यादव ने दी है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद शेखपुरा जिला के लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से उसकी तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग की है.

Union minister Ram Vilas Paswan and MP son Chirag threatened fry AK 47 FIR ward councilor Sheikhpura city council | केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और सांसद पुत्र चिराग को एके47 से भून डालने की धमकी, शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड पार्षद पर FIR

घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है. (file photo)

Highlightsवार्ड 10 के पार्षद संजय यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके चिराग पासवान पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. पार्षद कह रहा है कि हर आदमी को राशन कार्ड देना राम विलास पासवान का काम है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्‍हें एके 47 से उड़ा देगा. वीडियो शेखपुरा के वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव का है. वीडियो में वह एके 47 से गोली मारने की बात कर रहा है.

पटनाः केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व उनके बेटे व लोजपा अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान को एके 47 से भून डालने की धमकी दिये जाने की वीडियो सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है.

यह धमकी बिहार के शेखपुरा नगर परिषद के वार्ड संख्या 10 के वार्ड पार्षद संजय यादव ने दी है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद शेखपुरा जिला के लोजपा अध्यक्ष इमाम गजाली ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से उसकी तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में शेखपुरा नगर परिषद वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव के द्वारा केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और उनके चिराग पासवान पुत्र को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं. साथ ही एके 47 से भून देने की बात कही गई है.

वार्ड पार्षद कह रहा है कि हर आदमी को राशन कार्ड देना राम विलास पासवान का काम है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वह उन्‍हें एके 47 से उड़ा देगा. चिराग पासवान को भी उड़ा देगा. इस संबंध में लोजपा जिलाध्‍यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि रामविलास पासवान तथा उनके बेटे व पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान को लेकर इस तरह की अशोभनीय भाषा का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है.

वीडियो शेखपुरा के वार्ड 10 के पार्षद संजय यादव का है. वीडियो में वह एके 47 से गोली मारने की बात कर रहा है. उसकी बातों से साफ लग रहा है कि वह अपराधी प्रवृत्ति का व्‍यक्ति है. जो एके 47 गायब हुआ था, उस मामले में भी संजय यादव की संलिप्‍तता हो सकती है. इमाम गजाली ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की है. 

Web Title: Union minister Ram Vilas Paswan and MP son Chirag threatened fry AK 47 FIR ward councilor Sheikhpura city council

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे