कैमूर: अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे झाड़ियों में लगी आग के बीच पलटा, दो किन्नरों और वाहन चालक की हुई मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 24, 2022 19:04 IST2022-04-24T19:00:07+5:302022-04-24T19:04:59+5:30

बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के भभुआ-धरौली रोड पर बिहार की सीमा में चांद गांव के पास शनिवार की शाम अनियंत्रित पिकअप सड़क के किनारे झाड़ियों में लगी आग के बीच पलट गई।

Uncontrolled pickup overturned in the bushes on the roadside, two eunuchs and the driver died | कैमूर: अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे झाड़ियों में लगी आग के बीच पलटा, दो किन्नरों और वाहन चालक की हुई मौत

कैमूर: अनियंत्रित वाहन सड़क किनारे झाड़ियों में लगी आग के बीच पलटा, दो किन्नरों और वाहन चालक की हुई मौत

Highlightsयूपी-बिहार सीमा पर एक ऐसा भीषण सड़क हादसे में दो किन्नरों समेत वाहन चालक की मौत हो गई हैभभुआ-धरौली रोड पर बिहार की सीमा में चांद गांव के पास सड़क के दोनों किनारों पर आग लगी थी अनियंत्रित पिकअप आग में पलट गई और हादसे में कुल तीन लोगों की जलकर मौत हो गई

कैमूर: यूपी-बिहार सीमा पर एक ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो किन्नरों समेत वाहन चालक की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के भभुआ-धरौली रोड पर बिहार की सीमा में चांद गांव के पास शनिवार की शाम अनियंत्रित पिकअप सड़क के किनारे झाड़ियों में लगी आग के बीच पलट गई।

पिकअप के भीषण आग की चपेट में आने से उसमें सवार दो किन्नरों सहित कुल पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने फौरन सभी को जलती हुई पिकअप से बाहर निकाला और घायलों को चांद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। रविवार को इलाज के दौरान घायल पांच लोगों में से तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य की हालत गंभीर बताई गई है। मृतकों में दो किन्नर और एक वाहन का चालक है। 

इस हादसे के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक दुर्घटना का शिकार हुए पिकअप के ड्राइवर अभिषेक रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के बभनी गांव के रहने वाले थे। वो अपने पिकअप में दो किन्नरों और दो अन्य लोगों को लेकर किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भभुआ से धरौली जा रहे थे।

अभिषेक जब भभुआ-धरौली रोड से गुजर रहे थे तो रास्ते में चांद गांव के पास सड़क किनारे झाड़ियों में आग लगी हुई थी। आग से फैल रहे धुएं के कारण चालक अभिषेक वाहन से अपना नियंत्रिण खो बैठे। 

इसके बादज उनकी पिकअप सीधे आग के शोलों में पलट गई और शाम होने के कारण सड़क पर लोगों की आवाजाही काफी कम थी। इसलिए दुर्घटना के शिकार हुए लोगों को फौरी सहायता नहीं मिल पाई।

लेकिन कुछ देर बाद घटनास्थल से गुजरते हुए ग्रामीणों ने जब आग में पिकपक में फंकर लोगों को जलते हुए दखा तो वहां चीख-पुकार मच गई। पिकअप सवारों को बचाने के लिए कुछ लोग आग के बीच कूदे लेकिन आग की भीषण लपटों के कारण वो भी कुछ खास नहीं कर पाये। इसके बाद सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। 

सूचना मिलते ही फायर विभाग के लोग दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग को बुझाया। ग्रामीणों ने फौरन पांचों घायलों को चांद के पीएचसी में भर्ती कराया। जगां इलाज के दौरान ड्राइवर समेत दो किन्नरों की मौत हो गई है, बाकि घायलों का इलाज जारी है।  

Web Title: Uncontrolled pickup overturned in the bushes on the roadside, two eunuchs and the driver died

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे