karnataka: लॉकडाउन के चलते फसल नहीं बेच पाया किसान, परेशान होकर कर ली आत्महत्या

By भाषा | Updated: April 11, 2020 09:15 IST2020-04-11T09:10:31+5:302020-04-11T09:15:00+5:30

लॉकडाउन के चलते कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में अपनी उपज नहीं बेच पाने से परेशान एक किसान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय गंगाधर ने शिरा तालुक के देवराहल्ली में अपने खेत में एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी।

Unable to Sell Produce Due to Lockdown Karnataka Farmer Commits Suicide | karnataka: लॉकडाउन के चलते फसल नहीं बेच पाया किसान, परेशान होकर कर ली आत्महत्या

लॉकडाउन के चलते फसल नहीं बेच पाने पर कर्नाटक के किसान ने की आत्महत्या।

Highlightsलॉकडाउन के चलते कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में अपनी उपज नहीं बेच पाने से परेशान एक किसान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस महामारी के रोगियों की कुल संख्या 200 के पार पहुंच गई है।

बेंगलुरु। लॉकडाउन के चलते कर्नाटक के तुमाकुरु जिले में अपनी उपज नहीं बेच पाने से परेशान एक किसान ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि 60 वर्षीय गंगाधर ने शिरा तालुक के देवराहल्ली में अपने खेत में एक पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वह उपज नहीं बेच पा रहा था और उसे बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा था। किसान पर 4.4 लाख रूपये का कर्ज था। घटना की खबर मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे शिरा के विधायक सत्यनारायण की, किसान के शव के आगे खड़े होकर फोटो लिए जाने से विवाद खड़ा हो गया। विधायक ने कहा कि फोटो किसी और ने ली तो इसका दोष उन्हें क्यों दिया जा रहा है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 10 नए मामले, कुल रोगियों की संख्या 200 के पार

कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में इस महामारी के रोगियों की कुल संख्या 200 के पार पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपने बुलेटिन में कहा, ‘‘10 अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के कुल 207 मामलों की पुष्टि हुई है।’’ विभाग ने बताया कि इनमें से छह रोगियों की मृत्यु हो चुकी है और 34 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसने कहा कि 167 सक्रिय मामलों में से 163 रोगी (एक गर्भवती महिला सहित) अस्पतालों में पृथक वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है। वहीं, चार रोगी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। दस नए मामलों में नौ उन रोगियों के संपर्क में आए लोग हैं जो पहले ही इस विषाणु से संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें एक व्यक्ति ऐसा भी है जो गंभीर श्वसन संक्रमण का रोगी था। इन 10 मामलों में दो बच्चे-आठ वर्षीय एक लड़का और 11 वर्षीय एक लड़की भी शामिल हैं। इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देशभर में कोविड-19 परीक्षण की 67 निजी प्रयोगशालाओं की सूची जारी की जिनमें से पांच प्रयोगशाला कर्नाटक में हैं।

Web Title: Unable to Sell Produce Due to Lockdown Karnataka Farmer Commits Suicide

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे