उमेश पाल हत्याकांड: आरोपियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर! केस में सीबीआई की भी हुई एंट्री

By शिवेंद्र राय | Published: February 28, 2023 01:47 PM2023-02-28T13:47:44+5:302023-02-28T13:49:11+5:30

प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में जुटा हुआ है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं और माना जा रहा है कि आरोपियों की संपत्ति पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है। पुलिस की मदद से प्रयागराज विकास प्राधिकरण हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्ति का विवरण जुटा रहा है।

Umesh Pal murder case Bulldozer will run on the property of the accused CBI also entered in the case | उमेश पाल हत्याकांड: आरोपियों की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर! केस में सीबीआई की भी हुई एंट्री

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर सरकार सख्त रवैया अपनाने जा रही है

Highlightsउमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर सरकार सख्तप्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में जुटाचल सकता है प्रशासन का बुलडोजर

प्रयागराज: प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर सरकार सख्त रवैया अपनाने जा रही है। इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है। उमेश पाल हत्याकांड की साजिश इलाहाबाद विश्वविद्यालय के  मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के जिस कमरे में बैठकर रची गई उसमें रहने वाले एलएलबी के छात्र सदाकत खान को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं एक अन्य शूटर मोहम्मद गुलाम की भी पहचान कर ली गई है।

अब खबर है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) आरोपियों की संपत्ति का ब्यौरा खंगालने में जुटा हुआ है। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं और माना जा रहा है कि आरोपियों की संपत्ति पर जल्द ही बुलडोजर चल सकता है। पुलिस की मदद से प्रयागराज विकास प्राधिकरण हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्ति का विवरण जुटा रहा है।

बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अब सीबीआई की भी एंट्री हो चुकी है। उमेश पाल और सरकारी गनर हत्याकांड में अब सीबीआई ने स्पेशल क्राइम ब्रांच से मामले से जुड़ी पूरी रिपोर्ट मांगी है। दरअसल उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के इकलौते गवाह थे। राजू पाल की हत्या साल 2004 में की गई थी और इसमें अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ मुख्य आरोपी थे। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और ये केस लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में अपने अंतिम दौर में है।

इस बीच बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग यूपी सरकार से की है। अतीक अहमद की पत्नी का कहना है कि सीबीआई की जांच से ही सारा मामला साफ होगा। दूसरी तरफ उमेश पाल की हत्या के बाद से ही पुलिस सक्रिय है।  एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर किया जा चुका है। अरबाज उस गाड़ी को चला रहा था जिससे हमलावर घटना को अंजाम देने आए थे। 

शूटर मोहम्मद गुलाम की भी पहचान हो गई है और जोर शोर से उसकी तलाश जारी है।  वारदात वाले दिन मोहम्मद गुलाम, उमेश पाल के घर की गली में मौजूद एक इलेक्ट्रिक दुकान मे खड़ा था। सारी योजना पहले से तैयार थी। जैसे ही उमेश पाल अपनी गाड़ी से नीचे उतरे मोहम्मद गुलाम ने गोलियों की बौछार कर दी।

Web Title: Umesh Pal murder case Bulldozer will run on the property of the accused CBI also entered in the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे