उमेश पाल ने हत्या से पहले अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज कराई थी एफआईआर, लगाया था 1 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का आरोप
By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 5, 2023 07:17 AM2023-03-05T07:17:07+5:302023-03-05T07:22:32+5:30
उमेश पाल हत्याकांड में हुए एक बड़े खुलासे में यह बात सामने आयी है कि बाहुबली अतीक अहमद उमेश से 1 करोड़ रुपये की मांग रहा था। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी उमेश से एक प्लॉट पर मकान बनवाने की एवज में 20 लाख रुपए की मांग रहा था। उमेश ने दोनों ही मामलों में बाकायदा एफआईआर दर्ज कराई थी।

फाइल फोटो
प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में उस वक्त सनसनीखेज खुलासा हुआ, जब यह जानकारी सामने आयी की कत्ल से कुछ वक्त पहले उमेश पाल ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद के खिलाफ रंगदारी मांगे जाने का केस दर्ज कराया था। बहुजन समाज पार्टी के तत्कालीन विधायक राजू पाल की हत्याकांड में अहम गवाह रहे उमेश पाल ने आरोप लगाया था कि अतीक उससे जबरिया 1 करोड़ रुपए की मांग कर रहे हैं और न देने की एवज में जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
उमेश की हत्या के बाद साजिश की परतों से छनकर आ रही खबरों के अनुसार अतीक के नाम पर उसके गुर्गों ने उमेश से यह रंगदारी एक जमीन की खरीदारी में मांगी थी। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी उमेश से एक प्लॉट पर मकान बनवाने की एवज में 20 लाख रुपए मांग रहा था। खबरों के अनुसार उमेश ने पैसे उगाही के दोनों मामलों में बाकायदा एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके कुछ दिनों के बाद धूमनगंज क्षेत्र में उसकी हत्या की कर दी गई। पुलिस अब उमेश हत्या की गुत्थी को इस एंगल से भी परख रही है।
उमेश पाल ने रंगदारी के उस केस में 24 अगस्त 2022 को अतीक अहमद समेत खालिद जफर, मोहम्मद मुस्लिम, दिलीप कुशवाहा और अबूसाद के खिलाफ 1 करोड़ रुपए की मांगे जाने का आरोप लगाया था और यह केस धूमनगंज थाने में दर्ज कराया था। वहीं अतीक के भाई अशरफ पर 20 लाख रुपये मांगे जाने का केस प्रयागराज के ही पूरामुफ्ती थाने में लिखवाया था।
बताया जा रहा है कि जिस जमीन को लेकर अतीक जबरिया पैसे की मांग कर रहा था वो जमीन प्रयागराज के झलवा इलाके में थी। जब उमेश पाल ने अतीक, उसके गुर्गों और उसके भाई अशरफ को लेकर जबरिया उगाही के मामले में केस दर्ज करा दिया तो उसके कुछ गुर्गे फौरन अतीक के पास गुजरात की साबरमती जेल पहुंचे और सारा किस्सा अतीक से बयां किया। जिसके बाद अतीक ने अपने गुर्गों से उमेश पाल को रास्ते से हटाने का आदेश दिया।
यूपी की एसटीएफ इस पहलू से भी उमेश पाल के हत्या की जांच कर रही है और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के मुताबिक उमेश पाल की हत्या को लेकर जो भी पहलु सामने आ रहे हैं, उन्हें बारीकी से खंगाला जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में इस खुलासे के अलावा यह भी पता चला है कि एटीएफ ने अतीक के करीबी गुर्गे नफीस अहमद को हिरासत में लिया है और उससे अतीक के काले आर्थिक कारोबार में जानकारी ली जा रही है। आरोप है कि नफीस ही वो शख्स है, जो अतीक के सारे आर्थिक साम्राज्य को मैनेज करता है। आरोप है कि नफीस अतीक के शूटरों को पैसा सहित अन्य मदद देता था।