ट्रेन में दो टीटीई ने टिकट नहीं होने पर यात्री को बुरी तरह पीटा, डीआरएम के निर्देश पर हुए निलंबित

By एस पी सिन्हा | Published: January 6, 2023 08:11 PM2023-01-06T20:11:53+5:302023-01-06T20:13:38+5:30

बताया जाता है कि बीते दो जनवरी को एक यात्री जयनगर से लोकमान्य तिलक मुंबई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बिना टिकट के यात्रा कर रहा था।

Two TTEs in the train beat the passenger badly for not having ticket suspended on the instructions of DRM | ट्रेन में दो टीटीई ने टिकट नहीं होने पर यात्री को बुरी तरह पीटा, डीआरएम के निर्देश पर हुए निलंबित

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsटिकट चेक करने पहुंचे दो टीटीई ने जब यात्री से टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं होने की बात कही।इसके बाद दोनों टीटीई ने उस यात्री के साथ बदतमीजी शुरू कर दी।विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार ने गुंडई की सारी हदों को पार कर गए।

पटना: बिहार के समस्तीपुर में चलती ट्रेन में दो टीटीई की दबंगई दिखाते हुए पवन एक्सप्रेस में गुंडों की तरह एक यात्री के साथ मारपीट की है। बोगी में मौजूद किसी यात्री ने मारपीट का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है।

बताया जाता है कि बीते दो जनवरी को एक यात्री जयनगर से लोकमान्य तिलक मुंबई को जाने वाली पवन एक्सप्रेस में बिना टिकट के यात्रा कर रहा था। टिकट चेक करने पहुंचे दो टीटीई ने जब यात्री से टिकट मांगा तो उसने टिकट नहीं होने की बात कही। इसके बाद दोनों टीटीई ने उस यात्री के साथ बदतमीजी शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार ने गुंडई की सारी हदों को पार कर गए। 

दोनों टीटीई ने यात्री को ऊपर की बर्थ से खींचकर नीचे गिरा दिया और लात घूसों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्री टीटीई से छोड़ने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वो नहीं माने और उसके साथ मारपीट करते रहे। इसी बीच वहां मौजूद शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 

दोनों आरोपी टीटीई समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर स्टेशन पर कार्यरत हैं। दोनों की गुंडई का वीडियो सामने आने के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल के निर्देश पर सीनियर डीसीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने टीटीई गौतम कुमार पांडेय और नरेश कुमार निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Web Title: Two TTEs in the train beat the passenger badly for not having ticket suspended on the instructions of DRM

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे