असम में बांग्लादेशी संगठन से जुड़े दो 'जेहादी' मोड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

By रुस्तम राणा | Published: July 28, 2022 08:50 PM2022-07-28T20:50:38+5:302022-07-28T20:54:11+5:30

असम पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) में वैश्विक आतंकी संगठन के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं।

Two ‘jihadi’ modules with links to Bangladesh outfit busted in Assam; 11 nabbed | असम में बांग्लादेशी संगठन से जुड़े दो 'जेहादी' मोड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

असम में बांग्लादेशी संगठन से जुड़े दो 'जेहादी' मोड्यूल का भंडाफोड़, पुलिस ने 11 लोगों को हिरासत में लिया

Highlightsपुलिस के मुताबिक UAPA की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैअल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े हैं हिरासत में लिए गए छात्र

गुवाहाटी:असम में राज्य की पुलिस ने बांग्लादेशी संगठन से जुड़े दो आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार को असम पुलिस ने मोरीगांव, बारपेटा, गुवाहाटी और गोलपारा जिलों से 11 लोगों को हिरासत में लिया है। असम पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) में वैश्विक आतंकी संगठन के साथ संबंध रखने वाले इस्लामिक कट्टरवाद से जुड़े हैं। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में मोरीगांव की एसएपी अपर्णा ने मीडिया को बताया कि हमें मुस्तफा अहमद नाम के एक व्यक्ति के बारे में जानकारी मिली, जो मोरियाबारी में एक मदरसा चलाता है जहां देश विरोधी गतिविधियां होती हैं। वो उप-महाद्वीप में अल-कायदा से संबंधित ABT के वित्तपोषण से जुड़ा हुआ है। UAPA की अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी ने कहा एक कार्यकर्ता को कोलकाता से जबकि एक को बारपेटा से गिरफ्तार किया गया। वे राष्ट्र-विरोधी और आतंकी फंडिंग गतिविधियों में शामिल थे, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। आगे की जांच और बैंक खाते का विश्लेषण किया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मुस्तफा अहमद 2020 से नियमित रूप से जिहादी लिंक वाले बांग्लादेशी नागरिक से धन प्राप्त करता था। पुलिस ने कहा कि उसने जनवरी, 2022 तक दो बांग्लादेशी नागरिकों को अपने घर पर पनाह दी थी।

पुलिस ने अहमद के घर से जिहादी साहित्य और वीडियो बरामद किया है। पुलिस के पास उसके खिलाफ बहुत पुख्ता सबूत हैं। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश कर 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अन्य व्यक्तियों से अधिक जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Two ‘jihadi’ modules with links to Bangladesh outfit busted in Assam; 11 nabbed

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे