अलीगढ़: ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में SIT का गठन, मां ने पीएम मोदी से दोषियों के लिए मांगी मौत की सजा

By पल्लवी कुमारी | Published: June 7, 2019 02:57 PM2019-06-07T14:57:17+5:302019-06-07T14:57:17+5:30

अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि दो जून को एक कचरे के डिब्बे में बच्ची के शव के टुकड़े मिले और आशंका है कि पैसों से संबंधित विवाद के कारण बच्ची की जान ली गयी। बच्ची 31 मई से लापता थी। पुलिस ने बताया कि अपराध के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Twinkle Sharma Murder case Police constituted SIT mother demand To pm modi death penalty | अलीगढ़: ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में SIT का गठन, मां ने पीएम मोदी से दोषियों के लिए मांगी मौत की सजा

अलीगढ़: ढाई साल की बच्ची की हत्या के मामले में SIT का गठन, मां ने पीएम मोदी से दोषियों के लिए मांगी मौत की सजा

Highlights कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने भी इस घटना पर ट्वीट कर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है।अलीगढ़ हत्या: इस मामले में एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है।

अलीगढ़ में 10 हजार रुपये के लिए ढाई साल की बच्ची की हत्या कर दी गई है। इस मामले में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यानाथ सरकार ने जांच के सिए एसआईटी टीम का गठन किया है। हत्या मामले में पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ट्विंकल शर्मा  31 मई को अपने घर के बाहर से गायब हो गई। 2 जून को उसकी क्षत-विक्षत लाश कूड़े के ढेर में मिली। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। आरोपियों पर रासुका के तहत मुकदमा चलेगा। इस मामले में एक इंस्पेक्टर, एक सिपाही और तीन दरोगा को निलंबित किया गया है। यूपी पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच फास्ट ट्रैक में होगी। 

बच्ची की मां शिल्पा शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से जांच की गुहार लगाई है। शिल्पा शर्मा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा है, मैं पीएम मोदी और सीएम योगी से गुजारिश करती हूं कि मेरी बेटी के हत्यारों को मौत की सजा दी जाए। दोषी अगर 7 साल में ही छूटकर आ जाते हैं तो वे अपराध करने के लिए और प्रोत्साहित होंगे।

अलीगढ़ पुलिस ने कहा कि दो जून को एक कचरे के डिब्बे में बच्ची के शव के टुकड़े मिले और आशंका है कि पैसों से संबंधित विवाद के कारण बच्ची की जान ली गयी। बच्ची 31 मई से लापता थी। पुलिस ने बताया कि अपराध के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत मामला दर्ज किया जायेगा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की मौत गला घुटने से हुई 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) आकाश कुल्हाड़ी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि बच्ची की मौत गला घुटने से हुई । उन्होंने बच्ची के साथ बलात्कार होने की बात से इनकार किया। इलाके में तनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। 

अलीगढ़ में मासूम बच्ची की हत्या पर राहुल गांधी ने की कार्रवाई की मांग की

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अलीगढ़ में तीन साल की एक बच्ची की निर्मम हत्या पर शुक्रवार को दुख जताया और हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने हैरानी जतायी कि कोई इंसान कैसे एक बच्ची के साथ इतना निर्मम बर्ताव कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराधी को कभी बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक छोटी बच्ची की निर्मम हत्या से स्तब्ध और व्यथित हूं। आखिर कोई कैसे एक बच्ची के साथ इतनी निर्ममता बरत सकता है? इस खौफनाक अपराधी को निश्चित रूप से बख्शा नहीं जाना चाहिए। हत्यारों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये उत्तर प्रदेश पुलिस को निश्चित रूप से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’’ 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा-जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी ट्वीट कर इस अमानवीय अपराध की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘‘अलीगढ़ में मासूम बच्ची के साथ हुई अमानवीय और जघन्य घटना ने हिलाकर रख दिया है। हम ये कैसा समाज बना रहे हैं? बच्ची के माता-पिता पर क्या गुजर रही है ये सोचकर दिल दहल जाता है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें झकझोर दिया है और जिस तरह का समाज हम बना रहे हैं उससे वह स्तब्ध हैं। उन्होंने इस अपराध के लिये कड़ी सजा की मांग की। 

Web Title: Twinkle Sharma Murder case Police constituted SIT mother demand To pm modi death penalty

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे