तमिलनाडु में कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर देसी बम फेंका, एक पुलिसकर्मी की मौत

By भाषा | Updated: August 19, 2020 05:29 IST2020-08-19T05:29:54+5:302020-08-19T05:29:54+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां मनाक्करई क्षेत्र में हुई। पुलिस दुरई मुथू नामक एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई थी।

Tutikorin: Tamil Nadu: Notorious criminal hurls home bomb at police team, death of a policeman | तमिलनाडु में कुख्यात अपराधी ने पुलिस टीम पर देसी बम फेंका, एक पुलिसकर्मी की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsतमिलनाडु के तूतीकोरिन में मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम पर देसी बम फेंके जाने से एक कान्स्टेबल की मौत हो गई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कान्स्टेबल की मौत पर दुख जताया।

तूतीकोरिन: तमिलनाडु के तूतीकोरिन में मंगलवार को एक कुख्यात अपराधी द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम पर देसी बम फेंके जाने से एक कान्स्टेबल की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने कान्स्टेबल की मौत पर दुख जताया और मृतक पुलिसकर्मी के परिवार के लिए 50 लाख रुपये सहायता की घोषणा की। 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां मनाक्करई क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस दुरई मुथू नामक एक कुख्यात बदमाश को पकड़ने गई थी। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर देसी बम फेंके जिसमें सिपाही सुब्रमण्यम की मौके पर ही मौत हो गई। 

उन्होंने कहा कि मुथू के खिलाफ हत्या के दो मामलों समेत कई मामले चल रहे हैं। पुलिस टीम गुप्त सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ने के लिये गई थी। अधिकारी ने कहा कि बदमाश ने दो बम फेंके, जिनमें से एक बम फट गया। इसमें सिपाही के सिर में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। 

पुलिस ने कहा कि बम फेंकते समय मुथू के हाथ में चोट आई। उसे तिरुनेवेली स्थित सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। पलानीस्वामी ने चेन्नई में जारी बयान में सुब्रमण्यम की मृत्यु पर दुख जताया और इसे ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। 

उन्होंने सुब्रमण्यम के परिवार के प्रति संवेदना जतायी। उन्होंने साथ ही परिवार के लिए 50 लाख रुपये सहायता की घोषणा भी की। उन्होंने एक रिश्तेदार को अर्हता के आधार सरकारी नौकरी देने का भी निर्देश दिया। 

Web Title: Tutikorin: Tamil Nadu: Notorious criminal hurls home bomb at police team, death of a policeman

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे