कार्यस्थल पर उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया सुसाइड, नोएडा एक्सिस बैंक में थी रिलेशनशिप मैनेजर

By अंजली चौहान | Updated: July 17, 2024 17:19 IST2024-07-17T17:19:22+5:302024-07-17T17:19:42+5:30

गाजियाबाद: अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 27 वर्षीय एक निजी कंपनी के कार्यकारी ने कथित तौर पर अपने सहकर्मियों द्वारा शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है, जिसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Troubled by harassment at workplace woman commits suicide was relationship manager in Noida Axis Bank Ghaziabad police case registered | कार्यस्थल पर उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया सुसाइड, नोएडा एक्सिस बैंक में थी रिलेशनशिप मैनेजर

कार्यस्थल पर उत्पीड़न से परेशान महिला ने किया सुसाइड, नोएडा एक्सिस बैंक में थी रिलेशनशिप मैनेजर

गाजियाबाद: नोएडा के एक्सिस बैंक में काम करने वाली 27 वर्षीय महिला ने खुदखुशी करते हुए अपनी जान दे दी। मिली जानकारी के अनुसार, महिला कर्मचारी ने कंपनी में अपने सहकर्मियों द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद यह कदम उठाया। कथित तौर पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से परेशान महिला ने आत्महत्या कर ली जिसकी जांच गाजियाबाद पुलिस कर रही है। पुलिस ने फर्म के लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की तह से जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि महिला गाजियाबाद में रहती थी और नोएडा स्थित फर्म में काम करती थी, उसके परिवार ने दावा किया कि उसे पिछले पांच-छह महीनों से कथित तौर पर परेशान किया जा रहा था। 

पुलिस ने कहा, "12 जुलाई को महिला द्वारा कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या करने के बाद, उसके भाई ने गाजियाबाद के स्थानीय नंदग्राम पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया, जहां भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। भाई ने दावा किया कि उसके कमरे में एक नोट मिला था, जिसमें उसने इन लोगों के साथ-साथ कुछ अन्य कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न के कारण आत्महत्या करने के बारे में लिखा था।"

एफआईआर के अनुसार, अपनी बहन पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के कारण अपनी जान देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग उसकी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी बहन ने यह कदम उठाने से तीन-चार दिन पहले परिवार को अपनी आपबीती सुनाई थी। "मेरी छोटी बहन नोएडा के एक्सिस हाउस में काम करती थी। उसने आत्महत्या करने से तीन-चार दिन पहले परिवार को बताया था कि उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी पिछले पांच-छह महीनों से उसे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान कर रहे थे," उसके भाई ने एफआईआर में आरोप लगाया जिसमें उसने एक महिला सहित तीन सहकर्मियों के नाम बताए।

उन्होंने कहा, "इन लोगों की हरकतों से परेशान होकर मेरी बहन ने 12 जुलाई को शाम करीब 4.15 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद हम एमएमजी अस्पताल, गाजियाबाद गए और उसका वहां इलाज हुआ।" उसकी गंभीर हालत के कारण महिला को कुछ समय बाद दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसी शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

इस बीच, गाजियाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त (नंदग्राम) रवि कुमार सिंह ने कहा, "हम मृतक के कार्यस्थल से सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। हम मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए उसके सहकर्मियों से भी पूछताछ कर रहे हैं। विस्तृत जांच चल रही है।"

Web Title: Troubled by harassment at workplace woman commits suicide was relationship manager in Noida Axis Bank Ghaziabad police case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे