तिरुपुरः पुरानी दुश्मनी के चलते तीन लोगों ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की, रिश्तेदारों और मित्रों ने अपराधियों के पकड़े ना जाने तक शवों को लेने से मना किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 4, 2023 03:30 PM2023-09-04T15:30:10+5:302023-09-04T15:32:32+5:30

पुलिस ने बताया कि सेंथिल कुमार की पल्लदम में कल्लाकिनारु स्थित दुकान के करीब एक घर में कुमार, उसकी मां पुष्पावती, रिश्ते के भाई मोहन और एक अन्य परिजन रथिनंबल के शव मिले, जिनके शरीर पर काटने के कई निशान थे।

Tiruppur Four members family two women were killed three men due to old enmity relatives friends refused to accept bodies until the culprits were caught | तिरुपुरः पुरानी दुश्मनी के चलते तीन लोगों ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की, रिश्तेदारों और मित्रों ने अपराधियों के पकड़े ना जाने तक शवों को लेने से मना किया

तिरुपुरः पुरानी दुश्मनी के चलते तीन लोगों ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की, रिश्तेदारों और मित्रों ने अपराधियों के पकड़े ना जाने तक शवों को लेने से मना किया

Highlightsशवों को पोस्टमार्टम के लिए पल्लदम के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है। दुकान के पास शराब पीना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे वहां से जाने की सलाह दी गई।वेंकटेश और उसके साथियों ने घेर लिया और उसपर वार करना शुरू कर दिया।

तिरुपुरःतमिलनाडु के तिरुपुर जिले के पल्लदम में पुरानी दुश्मनी के चलते तीन लोगों ने दो महिलाओं सहित एक परिवार के चार सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

रिश्तेदारों और मित्रों ने अपराधियों के पकड़े ना जाने तक शवों को लेने से मना कर दिया है। उन्होंने अपनी मांग को लेकर पल्लदम में धरना दिया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने वहां पहुंचकर उन्हें शांत कराया। पुलिस ने बताया कि सेंथिल कुमार की पल्लदम में कल्लाकिनारु स्थित दुकान के करीब एक घर में कुमार, उसकी मां पुष्पावती, रिश्ते के भाई मोहन और एक अन्य परिजन रथिनंबल के शव मिले, जिनके शरीर पर काटने के कई निशान थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए पल्लदम के सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कुमार के यहां चालक की नौकरी करने वाले वेंकटेश ने तीन सितंबर की रात को अपने दो साथियों के साथ उसकी दुकान के पास शराब पीना शुरू कर दिया जिसके बाद उसे वहां से जाने की सलाह दी गई।

उन्होंने बताया कि कुमार को वेंकटेश और उसके साथियों ने घेर लिया और उसपर वार करना शुरू कर दिया। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका चचेरा भाई, मां और एक अन्य रिश्तेदार उसे बचाने के लिए आए लेकिन उनकी भी हत्या कर दी गई। 

Web Title: Tiruppur Four members family two women were killed three men due to old enmity relatives friends refused to accept bodies until the culprits were caught

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे