महाराष्ट्र: पढ़ाई से तंग आकर नाबालिग लड़की ने छोड़ा घर, बचने के लिए रची खुद की अपहरण की साजिश, जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: October 17, 2022 07:54 AM2022-10-17T07:54:33+5:302022-10-17T08:00:51+5:30

नाबालिग की साजिश से पर्दा हटाते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पुलिस ने लड़की को फुटेज दिखाया और उससे उसके कृत्य का मकसद पूछा, तो उसने बताया कि अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए लगातार कहने से तंग आकर नाटक किया था।’’

Tired of studies Maharashtra minor girl left home hatched her own kidnapping conspiracy to escape nagpur | महाराष्ट्र: पढ़ाई से तंग आकर नाबालिग लड़की ने छोड़ा घर, बचने के लिए रची खुद की अपहरण की साजिश, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsपढ़ाई से तंग आकर एक नाबालिग लड़की घर से ही भाग गई। इसके बाद उसने अपनी अपहरण की झूठी साजिश रची है। इस बात का खुलासा बाद में पुलिस ने किया है।

मुंबई:महाराष्ट्र के नागपुर में 14 वर्षीय एक लड़की अपने घर से भागकर पड़ोस के चंद्रपुर जिला चली गई और अपहरण की फर्जी कहानी रच डाली। लड़की ने अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए बार बार टोकाटाकी करने से तंग आकर ऐसा कदम उठाया है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि लड़की शुक्रवार दोपहर नागपुर के नंदनवन इलाके में घर से निकली थी और देर शाम बस से यहां से करीब 150 किलोमीटर दूर चंद्रपुर पहुंची थी। ऐसे में जब लड़की से संपर्क नहीं हो पाया तो उसके परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने उसकी तलाश शुरू की। 

अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 

नाबालिग ने पुलिस के सामने कही झूठी बात

पुलिस ने बताया, ‘‘इस बीच, चंद्रपुर शहर पहुंचने के बाद लड़की वहां राम नगर थाने गई और पुलिस को बताया कि उसका नागपुर से दो महिलाओं ने एक कार में अपहरण कर लिया था और उसे चंद्रपुर लाया गया। उसने पुलिस को यह भी बताया कि वह किसी तरह उनके चंगुल से बचने में कामयाब रही।’’ 

इसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने नागपुर में उसके माता-पिता से संपर्क किया और बाद में उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। ऐसे में नागपुर के नंदनवन पुलिस स्टेशन के कर्मियों ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों से फुटेज की जांच की, जिसमें उन्होंने पाया कि लड़की खुद चंद्रपुर की ओर गई थी। 

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज दिखाने पर नाबालिग ने कही सच्चाई

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘जब पुलिस ने लड़की को फुटेज दिखाया और उससे उसके कृत्य का मकसद पूछा, तो उसने बताया कि अपनी मां द्वारा पढ़ाई के लिए लगातार कहने से तंग आकर नाटक किया था।’’ 
 

Web Title: Tired of studies Maharashtra minor girl left home hatched her own kidnapping conspiracy to escape nagpur

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे