तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के बाद पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में 20 जगहों पर मारा छापा, 20 लाख नकदी और हथियार जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2023 14:12 IST2023-05-03T13:51:22+5:302023-05-03T14:12:30+5:30

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने सुबह कहा कि दिल्ली और हरियाणा में 23 ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में पुलिस ने झज्जर, सोनीपत, बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कपिल सांगवान और उसके सहयोगियों की तलाश में छापे मारे।

Tillu Tajpuria murder police raided 20 places in Delhi Haryana seized 20 lakh cash weapons | तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के बाद पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में 20 जगहों पर मारा छापा, 20 लाख नकदी और हथियार जब्त

तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू की हत्या के बाद पुलिस ने दिल्ली व हरियाणा में 20 जगहों पर मारा छापा, 20 लाख नकदी और हथियार जब्त

Highlights दिल्ली और हरियाणा में 23 ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया गया। छापेमारी में 20 लाख रुपये नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं।

नयी दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार को गैंगवॉर में हत्या किए जाने के एक दिन बाद गैंगस्टर्स व उनके सहयोगियों से जुड़ी 20 जगहों पर छापेमारी की। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के सहयोगियों की तलाश में दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में बुधवार को सुबह 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी में लाखों नकदी और हथियार जब्त किए।

गौरतलब है कि हाल ही में द्वारका के बिंदापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या के मामले में दो नाबालिगों समेत 6 को हिरासत में लिया गया था। चंडीगढ़ से गिरफ्तार किए गए दो शूटरों में से एक कपिल सांगवान गिरोह से जुड़ा था। यह कार्रवाई इससे भी जोड़कर देखी जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली और हरियाणा में 23 ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि हरियाणा में पुलिस ने झज्जर, सोनीपत, बहादुरगढ़ और महेंद्रगढ़ में गैंगस्टर कपिल सांगवान और उसके सहयोगियों की तलाश में छापे मारे। उन्होंने बताया कि छापेमारी में 20 लाख रुपये नकदी और हथियार जब्त किए गए हैं, जबकि कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, वह राष्ट्रीय राजधानी के बाहर की गई जब्ती के बारे में जानकारी जुटा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि वे हरियाणा में अपने समकक्षों के साथ समन्वय कर रहे हैं और जिन क्षेत्रों में जब्ती की गई है, वहां के थानों में उचित मामले दर्ज किए जाएंगे। पुलिस ने इससे पहले कहा था कि बिंदापुर में 14 अप्रैल को हुई मटियाला की हत्या इलाके में अपनी मौजूदगी का एहसास कराने और अपने कमजोर होते गिरोह में दोबारा जान फूंकने की संगवान की कोशिश थी। सांगवान के अभी विदेश में होने का अंदेशा है।

गौरतलब है कि यह तलाशी अभियान तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी टिल्लू ताजपुरिया की प्रतिद्वंद्वी गोगी गुट के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के एक दिन बाद चलाया जा रहा है। ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की एक अदालत में हुई गोलीबारी की घटना का आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था। ताजपुरिया की मंगलवार तड़के गोगी गिरोह के चार कथित सदस्यों ने तिहाड़ जेल में किसी धारदार चीज से वार कर हत्या कर दी थी। 

Web Title: Tillu Tajpuria murder police raided 20 places in Delhi Haryana seized 20 lakh cash weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे