त्रिशूरः 56 वर्षीय पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, तीन दिन पहले ही विदेश से लौटा था

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2023 12:04 IST2023-08-12T12:03:31+5:302023-08-12T12:04:30+5:30

केरलः पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है और वह कुछ समय से विदेश में काम कर रहा था।

Thrissur 56-year-old husband beat his wife to death on suspicion of infidelity returned from abroad three days ago kerala police | त्रिशूरः 56 वर्षीय पति ने बेवफाई के शक में अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, तीन दिन पहले ही विदेश से लौटा था

सांकेतिक फोटो

Highlightsदेश लौटने के तीन दिन बाद उसने कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने विय्यूर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।विदेश में था और आठ अगस्त को केरल पहुंचा।

त्रिशूरः केरल में 56 वर्षीय एक व्यक्ति ने बेवफाई के शक में शुक्रवार को अपनी पत्नी की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उन्नीकृष्णन के रूप में हुई है और वह कुछ समय से विदेश में काम कर रहा था।

उसने बताया कि देश लौटने के तीन दिन बाद उसने कथित तौर पर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि अपनी 46 वर्षीय पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने शुक्रवार तड़के विय्यूर पुलिस थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''वह विदेश में था और आठ अगस्त को केरल पहुंचा।'' उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को अपनी पत्नी की गतिविधियों पर संदेह था और उसने उस पर बेवफाई का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की थी।

हिमाचल प्रदेश के सोलन में पैसों के विवाद को लेकर दो भाइयों की हत्या

हिमाचल प्रदेश के सोलन में कथित तौर धन संबंधी विवाद को लेकर दो भाइयों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार शाम नालागढ़ इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों भाइयों की पहचान पंजाब के जालंधर निवासी वरुण और कुणाल के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वरुण जिले में इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम करता था। मृतक भाइयों के मामा लोकेश ने पुलिस को बताया कि पंजाब के नकोदर इलाके के गौरव गिल नामक व्यक्ति ने पैसों के विवाद को लेकर उसके भांजों को मिलने के लिए बुलाया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जब दोनों भाइयों ने गिल से मिलने के लिए नकोदर जाने से मना कर दिया, तब उन्हें नालागढ़-रामशहर रोड स्थित एक स्थान पर आने के लिए कहा गया, जहां मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्तियों ने वरुण और कुणाल पर धारदार हथियारों से हमला किया।

उन्होंने बताया कि दोनों भाई सड़क पर पड़े मिले और पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की है। उन्होंने बताया कि हत्या का एक मामला दर्ज कर लिया गया है।

Web Title: Thrissur 56-year-old husband beat his wife to death on suspicion of infidelity returned from abroad three days ago kerala police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे