असम में तीन संदिग्ध पशु चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, चार संदिग्ध मौके से फरार

By भाषा | Updated: July 20, 2020 04:55 IST2020-07-20T04:55:03+5:302020-07-20T04:55:03+5:30

पुलिस ने कहा कि शवों के पास से बिस्कुट, ब्रेड के टुकड़े मिले हैं जो बांग्लादेश के बने हैं।

Three suspected animal thieves in Assam beaten to death by mob | असम में तीन संदिग्ध पशु चोरों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, चार संदिग्ध मौके से फरार

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsशवों के पास से रस्सी, तार काटने के उपकरण और बैग आदि भी मिले है।पुलिस ने कहा है कि कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। पुलिस की मानें तो मौके से चार लोग फरार हो गए जबकि तीन संदिग्ध चोरों की भीड़ द्वारा पीटे जाने से मौत हो गई।

करीमगंज: असम में करीमगंज जिले के एक चाय बागान में भीड़ ने तीन संदिग्ध बांग्लादेशी पशु चोरों को पीट-पीटकर मार दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, पशु चोरों के एक समूह ने शनिवार रात भारत-बांग्लादेश सीमा पार करके पथरकंडी थाना अंतर्गत बोगरीजान चाय बागान में प्रवेश किया।

यह स्थान सीमा से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है। उन्होंने चाय बागान के एक मजूदर के यहां से पशु चोरी करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि मजदूर के शोर मचाने के बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए और पशु चोरों पर हमला कर दिया। इनमें से चार फरार हो गए जबकि पकड़ में आए तीन संदिग्ध चोरों की भीड़ द्वारा पीटे जाने से मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने कहा कि शवों के पास से बिस्कुट, ब्रेड के टुकड़े मिले हैं जो बांग्लादेश के बने हैं। इसके अलावा रस्सी, तार काटने के उपकरण और बैग आदि भी मिले है। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। 

Web Title: Three suspected animal thieves in Assam beaten to death by mob

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे