अचार कारखाना टैंक में जहरीली गैस से तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Updated: September 17, 2018 02:21 IST2018-09-17T02:19:10+5:302018-09-17T02:21:17+5:30

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित एक अवैध अचार कारखाने के मालिक और दो अन्य की रविवार को कारखाने में टैंक से निकली जहरीली गैस के सांस के साथ अंदर चले जाने से मौत हो गई।

Three people die from poisonous gas in pickle factory tank | अचार कारखाना टैंक में जहरीली गैस से तीन व्यक्तियों की मौत

फाइल फोटो

गाजियाबाद, 17 सितम्बर: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के एक रिहायशी क्षेत्र में स्थित एक अवैध अचार कारखाने के मालिक और दो अन्य की रविवार को कारखाने में टैंक से निकली जहरीली गैस के सांस के साथ अंदर चले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया घटना दौलत नगर क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुई। 

पुलिस ने बताया कि लव कुश प्रसाद जायसवाल (62) गत तीन वर्षों से अचार का कारखाना चला रहे था। कारखाना बरसात के मौसम में बंद था। कारखाने में अचार पकाने के लिए 10 फुट गहरा टैंक है। जायसवाल ने टैंक से पानी निकालने के लिए कारखाना खोला था। 

पुलिस ने बताया कि जायसवाल एक सीढ़ी की मदद से टैंक में उतरे और जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए।  पुलिस ने बताया कि जब वह बाहर नहीं आये तो उनका 35 वर्षीय पुत्र उन्हें बचाने के लिए नीचे उतरा। वह भी बेहोश हो गया। जायसवाल की पत्नी ने अपने पति और पुत्र को बेहोश देखकर शोर मचाया।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसी हृदयराज दुबे भी उन्हें बचाने के लिए आये लेकिन वह भी बेहोश हो गए। कुछ पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जो मौके पर पहुंची और वहां पर दमकल कर्मी भी पहुंचे।  पुलिस और दमकल विभाग के कर्मियों ने जहरीली गैस निकालने के लिए पीछे की दीवार में एक बड़ा छेद किया। दो घंटे के बाद तीनों को बाहर निकाला गया।

एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। एनडीआरएफ निरीक्षक करम सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों की मौत टैंक में एकत्रित हाइड्रोजन सल्फाइड और कार्बन मोनोआक्साइड गैस के शरीर के भीतर चले जाने से हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि घटना के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कारखाने को सील कर दिया गया है। 

Web Title: Three people die from poisonous gas in pickle factory tank

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे