अतीक-अशरफ हत्याकांडः आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, पेशी के बाद तीनों को कोर्ट से दौड़ाकर बाहर ले गई पुलिस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2023 12:27 IST2023-04-19T11:57:44+5:302023-04-19T12:27:16+5:30

रविवार को ही इन आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया था। सोमवार को सुरक्षा कारणों से इन अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया। 

three accused in the murder of Atiq ahmad and Ashraf appeared 7 days police custody sought | अतीक-अशरफ हत्याकांडः आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया, पेशी के बाद तीनों को कोर्ट से दौड़ाकर बाहर ले गई पुलिस

तस्वीरः PTI

Highlightsअतीक व उसके भाई की हत्या के आरोपियों को मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया।अदालत ने अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।तीनों आरोपियों ने अतीक अहमद और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए ले जाते वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रयागराजःअतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। हालांकि पुलिस ने अदालत से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। 

 बुधवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया और करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन्हें यहां से पुलिस अपने साथ ले गई। उन्होंने बताया कि पेशी के बाद आरोपियों को दौड़ा कर अदालत परिसर से बाहर ले जाया गया। उनके अनुसार, ऐसा एहतियात के तौर पर किया गया।

गौरतलब है कि शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय इन तीन आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के अगले दिन रविवार को शाहगंज थाने में लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302, 307 और आयुध अधिनियम की धारा 3,7, 25, 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

रविवार को ही इन आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया था। सोमवार को सुरक्षा कारणों से इन अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया। 

भाषा इनपुट

Web Title: three accused in the murder of Atiq ahmad and Ashraf appeared 7 days police custody sought

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे