33 वर्षीय पत्नी ने 37 साल के पति के सिर पर ईंट और पत्थरों से हमलाकर मारा, थाना पहुंचकर बोली-लो जी काम तमाम कर दिया

By भाषा | Updated: March 2, 2022 22:01 IST2022-03-02T21:59:36+5:302022-03-02T22:01:10+5:30

पुलिस ने कहा कि अपराध के बाद महिला कथित रूप से रोती हुई घर से निकली और कहा कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है, जिसके बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्ति को मरा हुआ पाया।

Thiruvananthapuram 33-year old wife murder attack her 37-year old husband bricks and stones reach police station complete | 33 वर्षीय पत्नी ने 37 साल के पति के सिर पर ईंट और पत्थरों से हमलाकर मारा, थाना पहुंचकर बोली-लो जी काम तमाम कर दिया

शिजू (37) का शव दंपति के कमरे से मिला और तभी आरोपी सौम्या को हिरासत में ले लिया गया।

Highlightsसौम्या को संदेह था कि शिजू के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं।उसने यह कदम उठाया। दंपति के दो बच्चे हैं।अपराध का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

तिरुवनंतपुरमः केरल में 33 वर्षीय महिला ने अपने पति के सिर पर कथित रूप से ईंट और पत्थरों से हमला कर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात तिरुवनंतपुरम से लगभग 38 किलोमीटर दूर पलोडे में कुरापुझा में हुई।

उन्होंने कहा कि मंगलवार रात शिजू (37) का शव दंपति के कमरे से मिला और तभी आरोपी सौम्या को हिरासत में ले लिया गया। केरल का अनिवासी(एनआरके) शिजू 10 दिन पहले घर आया था। एक जांच अधिकारी ने कहा, ''आज दोपहर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसने जुर्म कबूल कर लिया है, लेकिन अपराध का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है।''

पुलिस ने कहा कि अपराध के बाद महिला कथित रूप से रोती हुई घर से निकली और कहा कि उसने अपने पति को जान से मार दिया है, जिसके बाद स्थानीय निवासी घटनास्थल पर पहुंचे और व्यक्ति को मरा हुआ पाया। स्थानीय मीडिया के अनुसार सौम्या को संदेह था कि शिजू के किसी और महिला के साथ अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। दंपति के दो बच्चे हैं।

राजस्थान के बाड़मेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक महिला ने पति की हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि मंजू अपने पति की आय कम होने के कारण उससे नाखुश थी।

उन्होंने बताया कि महिला का पति अनिल (34) एक मजदूर था। उन्होंने बताया कि ‘‘अनिल और मंजू (30) शराब का सेवन करते थे और आपस में झगडते थे। मंजू अपने पति से नाखुश थी क्योंकि वह कम कमाई करता था। मंगलवार शाम को मंजू ने अनिल का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि अनिल की मां की ओर से बहू मंजू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Web Title: Thiruvananthapuram 33-year old wife murder attack her 37-year old husband bricks and stones reach police station complete

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे