पैसे न मिलने पर एटीएम उखाड़ ले गए चोर, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मामले की जांच में जुटी पुलिस

By दीप्ती कुमारी | Updated: June 25, 2021 15:50 IST2021-06-25T15:33:31+5:302021-06-25T15:50:09+5:30

राजस्थान में चोरी की घटना ने लोगों को परेशान कर दिया है । यहां पैसे न मिलने पर चोर पूरा एटीएम ही उखाड़ ले गए । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

thieves took away uco bank atm machine filled with 12 lakh rupees rajasthan jodhpur atm robbery police started investigation | पैसे न मिलने पर एटीएम उखाड़ ले गए चोर, ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, मामले की जांच में जुटी पुलिस

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsराजस्थान में चोरों का बढ़ा आतंक, पैसे न मिलने पर एटीएम उखाड़कर ले गए चोरग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है

जयपुर : राजस्थान में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । राज्य में चोरों के इरादे इतने बुलंद हो गए हैं कि अब लोगों के घर में डाका डालने के बाद चोर एटीएम को अपना निशाना बना रहे हैं। चोरी का यह ताजा मामला जोधपुर जिले के भावी गांव का है , जहां देर रात लुटेरे पैसे न मिलने पर पूरा एटीएम उखाड़ ले गए । एटीएम यूको बैंक का है जिससे लुटेरों ने देर रात उखाड़ लिया । सुबह जब ग्रामीणों ने देखा एटीएम मशीन गायब है ।  उन्होंने इस बात की जानकारी पुलिस को दी।

दरअसल शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण एटीएम पहुंचे तो मशीन को गायब देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गए और गांव के ही रहने वाले एक बैंक कर्मचारी को बुलाया गया जिसने बैंक मैनेजर और पुलिस को इस घटना की सूचना दी । कर्मचारी का कहना है कि एटीएम में 10 से 12 लाख की रकम थी जिसे चोर लेकर फरार हो गए।

इस घटना की सूचना मिलने के बाद बिलाड़ा पुलिस की टीम जांच में जुट गई और सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश में लग गई है । एटीएम में सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है । साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस वारदात को अंजाम देने में कितने लोग शामिल थे । फिलहाल पुलिस ने इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी कर दी और आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है।
 

Web Title: thieves took away uco bank atm machine filled with 12 lakh rupees rajasthan jodhpur atm robbery police started investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे