निक्की की हत्या में दिल्ली पुलिसकर्मी की भूमिका, गहलोत परिवार ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही हत्या की बना ली थी योजना

By अनिल शर्मा | Updated: February 19, 2023 08:37 IST2023-02-19T08:32:20+5:302023-02-19T08:37:44+5:30

दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में साहिल गहलोत (24) के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यादव से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी।

The role of Delhi cop in Nikki yadav murder Gehlot family had planned murder in the first week of February | निक्की की हत्या में दिल्ली पुलिसकर्मी की भूमिका, गहलोत परिवार ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही हत्या की बना ली थी योजना

निक्की की हत्या में दिल्ली पुलिसकर्मी की भूमिका, गहलोत परिवार ने फरवरी के पहले सप्ताह में ही हत्या की बना ली थी योजना

Highlightsसाहिल गहलोत ने जुर्म को अकेले अंजाम नहीं दिया जैसा कि पहले सोचा गया था।एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार सदस्य उस रात साहिल से मिले थे।दूसरी शादी की तारीख तय होने के बाद आरोपी गहलोत को यादव से छुटकारा पाने के लिए राजी करते रहेः पुलिस

नई दिल्लीः निक्की यादव हत्याकांड में गहलोत परिवार के अलावा एक दिल्ली पुलिसकर्मी की भी भूमिका सामने आई है। जांचकर्ताओं ने शनिवार को कहा कि 10 फरवरी को अपनी प्रेमिका निक्की यादव की हत्या करने वाले साहिल गहलोत और उसके परिवार के सदस्यों ने फरवरी के पहले सप्ताह में उसे मारने की योजना बना ली थी। दिल्ली पुलिस के एक पुलिसकर्मी ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई थी जो साहिल का कजिन भी है।

पुलिस की ताजा जांच में यह पता चला है कि गहलोत ने अकेले काम नहीं किया जैसा कि पहले सोचा गया था। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि कम से कम चार सदस्य उस रात साहिल से मिले, जब वह निक्की के शव को अपने ढाबे में छिपाने ले जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि "उन्होंने (गहलोत परिवार) फरवरी के पहले सप्ताह में उसकी (निक्की) हत्या करने की योजना बनाई, जब उन्हें पता चला कि यादव और गहलोत ने 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। यह साजिश इसलिए रची गई थी ताकि वह दूसरी महिला से शादी कर सके।" 

दिल्ली पुलिस ने निक्की यादव की हत्या मामले में साहिल गहलोत (24) के पिता, उसके दो रिश्तेदार और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यादव से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची गई थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गहलोत के परिवार को उसकी निक्की यादव के साथ शादी के बारे में जानकारी थी लेकिन वे इसके खिलाफ थे।

जांच से जुड़े पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “गहलोत ने यादव से 2020 में एक आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। दोनों ने अपने-अपने परिवारों को अपनी शादी के बारे में सूचित नहीं किया था। हालांकि, जब गहलोत के माता-पिता ने उसकी शादी के लिए लड़की की तलाश शुरू कर दी और उस पर शादी का दबाव बनाने लगे, तो उसने आखिरकार अपने परिवार को बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है।”

उन्होंने बताया कि जब गहलोत के परिवार को यादव से साहिल की शादी के बारे में पता चला, तो उन्होंने बिना बताए अपनी पसंद की लड़की से शादी करने पर नाराजगी जताई। अधिकारी ने बताया, “कई मौकों पर, आरोपी व्यक्तियों ने उसे निक्की यादव को छोड़ने और उसे रास्ते से हटाने के लिए मनाया। वे उस पर दबाव बनाते रहे और वह भी अपने परिजनों को समझाने में नाकाम रहा।” पुलिस ने बताया कि दूसरी शादी की तारीख तय होने के बाद आरोपी गहलोत को यादव से छुटकारा पाने के लिए राजी करते रहे ताकि वह अपने परिवार द्वारा चुनी हुई लड़की से शादी कर सके।

अधिकारी ने बताया, “आरोपी व्यक्तियों ने निक्की यादव से छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में चर्चा करना शुरू कर दिया और उसे यात्रा पर ले जाने की पूरी योजना सिर्फ एक चाल थी। वे किसी तरह दूसरी शादी वाले दिन से पहले निक्की से छुटकारा पाना चाहते थे। गहलोत ने यह भी सोचा कि वह किसी तरह निक्की को अपने साथ बाहर घूमने जाने के लिए मना लेगा और जब भी उसे रास्ते में मौका मिलेगा, वह अपनी यात्रा के दौरान उसे मार डालेगा।” बकौल पुलिस अधिकारी- “दूसरी शादी से पहले निक्की की हत्या करने की साजिश रची गई थी जिसे गहलोत ने अंजाम दिया। उसकी (यादव की) हत्या करने के बाद साहिल ने अपने पिता सहित अन्य आरोपियों को इसकी सूचना दी।''

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में आपराधिक साजिश रचने, सबूत नष्ट करने और अपराधी को शरण देने सहित कई अन्य आरोप जोड़े गए हैं। इस घटना के बारे में जानकारी इसके घटित होने के चार दिन बाद 14 फरवरी को ‘वेलेंटाइन डे’ पर सामने आई थी जब गहलोत ने पुलिस हिरासत में अपना अपराध कबूल कर लिया और पुलिस ने उस होटल के फ्रिज से शव बरामद किया जहां उसे रखा गया था।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: The role of Delhi cop in Nikki yadav murder Gehlot family had planned murder in the first week of February

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे