घरेलू हिंसा रोकने गई पुलिस ने की बर्बरता; शख्स को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 4, 2023 12:08 PM2023-10-04T12:08:26+5:302023-10-04T12:25:13+5:30

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में यूपी पुलिस ने एक व्यक्ति को बुरी तरह से पीट दिया है। इस मामले में व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया और अब मां ने पुलिस अधिकारी से शिकायत कर दी है।

The police who went to stop domestic violence committed brutality man beaten video goes viral | घरेलू हिंसा रोकने गई पुलिस ने की बर्बरता; शख्स को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsघेरलू हिंसा रोकने गई पुलिस ने पति को थाने लाकर दी थर्ड डिग्रीव्यक्ति को लात और घूंसे से पीटा अब मां ने पुलिस अधिकारी के समक्ष शिकायत की और कहा टुंडला पुलिस है जिम्मेदार

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस की एक बार फिर से भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस कर्मी नशे में धुत्त एक व्यक्ति को बुरी तरह से मार रहे हैं और फिर, उसे जमीन पर भी धकेल कर गंभीरता से मारा। 

यह वीडियो वायरल होने पर यूपी पुलिस को अब सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मामला टुंडला के मोहम्दाबाद पुलिस थाना क्षेत्र में घटित हुआ। 

वीडियो में जो व्यक्ति पुलिस द्वारा पीटा गया वह नशे की हालत में है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी व्यक्ति के सीने पर बैठा हुआ नजर आया जबकि दूसरे पुलिस वाले ने उसके हाथों को अपने पैरों से दबा रखा था। पुलिस वाले यहीं नहीं रुके उन्होंने व्यक्ति के मुंह पर अपने जूतों से भी वार किया। इसके अलावा एक पुलिस वाले ने सभी हदे पार करते हुए उसे लंबे पाइप से भी पीटा और पीटने के दौरान ही पाइप भी टूट गया। ऐसे में पीटते हुए व्यक्ति को बचाने वाला कोई नहीं था। मामला बीते शुक्रवार यानी 29 सितंबर का है।   

प्रकरण में पहले पुलिस को पति-पत्नी के झगड़े की जानकारी मिली तो पुलिस भी आनन-फानन में मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस वालों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की और पीए हुए व्यक्ति को थाने ले गई। थाने ले जाकर पुलिस वालों ने पीड़ित को थर्ड डिग्री दी और इसके साथ ही बुरी तरह से पीटा।

घटना के बाद अब पीड़ित व्यक्ति की मां ने एसएसपी दफ्तर का रुख किया जहां उसने आरोपित टुंडला पुलिस वालों के खिलाफ शिकायत की। पीड़ित व्यक्ति की मां ने अधिकारी को कहा कि पुलिस वालों ने उनके लड़के को बुरी तरह से पीटा जिसके कारण उनके बेटे के पूरे शरीर पर निशान छप गए हैं। पीड़ित की मां ने अधिकारी से उन सभी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने मामले का संज्ञान लिया और शिकायत दर्ज की। पुलिस ने मामले के संबंध में जांच शुरू कर दी है।  

पुलिस की मानें तो अब उन सभी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो इस मामले में शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को डायल 112 पीआरवी टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति घर में पीकर पत्नी से झगड़ रहा है। लेकिन, पुलिस ने उसे रोकने के बजाय जरुरत से ज्यादा बल का प्रयोग कर दिया।

Web Title: The police who went to stop domestic violence committed brutality man beaten video goes viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे