युवती को सरेआम कुल्हाड़ी दिखा रोका, शादी के लिए धमकाया, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरेस्ट, कहा- ना किया तो हत्या कर जान दे दूंगा

By भाषा | Published: February 14, 2020 06:39 PM2020-02-14T18:39:13+5:302020-02-14T18:39:13+5:30

विजय नगर पुलिस थाना के प्रभारी तहजीब काजी ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीत कुमार पानेरी (24) के रूप में हुई है। वह एक बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम करता है। काजी ने बताया, ‘‘पानेरी ने 22 वर्षीय युवती को विजय नगर क्षेत्र में सरेराह रोका और शादी के लिये तुरंत "हां" करने को कहा।

The girl was stopped by showing the ax in public, threatened for marriage, software engineer arrested, said, if not done, I will kill and give my life | युवती को सरेआम कुल्हाड़ी दिखा रोका, शादी के लिए धमकाया, सॉफ्टवेयर इंजीनियर अरेस्ट, कहा- ना किया तो हत्या कर जान दे दूंगा

थाना प्रभारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कब्जे से आधुनिक कुल्हाड़ी बरामद की गयी है।

Highlightsयुवती ने इनकार किया तो उसने आगबबूला होकर कुल्हाड़ी निकाली और उसे लहराते हुए युवती को धमकी दी।वह युवती से कह रहा था कि अगर उसने शादी के लिए हां नहीं की तो वह उसकी हत्या करने के बाद खुद भी जान दे देगा।

वैलेंटाइंस डे के मौके पर शुक्रवार को 22 वर्षीय युवती को सरेआम कुल्हाड़ी दिखाकर उसे शादी के लिए धमकाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने समय रहते धर दबोचा।

विजय नगर पुलिस थाना के प्रभारी तहजीब काजी ने "पीटीआई-भाषा" को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीत कुमार पानेरी (24) के रूप में हुई है। वह एक बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी में काम करता है। काजी ने बताया, ‘‘पानेरी ने 22 वर्षीय युवती को विजय नगर क्षेत्र में सरेराह रोका और शादी के लिये तुरंत "हां" करने को कहा।

जब युवती ने इनकार किया तो उसने आगबबूला होकर कुल्हाड़ी निकाली और उसे लहराते हुए युवती को धमकी दी।’’ उन्होंने बताया, "पानेरी के पास पेट्रोल भी था। वह युवती से कह रहा था कि अगर उसने शादी के लिए हां नहीं की तो वह उसकी हत्या करने के बाद खुद भी जान दे देगा।

घटना की सूचना मिलने पर हमने फौरन मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया।" थाना प्रभारी ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कब्जे से आधुनिक कुल्हाड़ी बरामद की गयी है। यह हथियार उसने ऑनलाइन खरीदा था। उन्होंने बताया कि पानेरी और युवती कॉलेज में साथ पढ़ते थे और उनके बीच दोस्ती थी।

लेकिन जब युवती को आरोपी के कथित तौर पर ज्यादा नशा करने की जानकारी मिली, तो उसने उससे सारे संबंध तोड़ लिये थे। इसके बावजूद वह पिछले कई दिनों से युवती के पीछे पड़कर उस पर शादी का दबाव बना रहा था। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Web Title: The girl was stopped by showing the ax in public, threatened for marriage, software engineer arrested, said, if not done, I will kill and give my life

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे