उज्जैन: बेजुबान कुत्ते से बेरहमी की हद, स्कूटर से बांधकर घसीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

By बृजेश परमार | Updated: April 11, 2023 21:17 IST2023-04-11T21:12:38+5:302023-04-11T21:17:31+5:30

मामले में शिकायत के आधार पर नीलगंगा थाना पुलिस ने जांच शुरू की है। स्कूटर के नंबर के आधार पर उसके मालिक को पुलिस ने तलब किया है।

The extent of brutality with a dumb dog, tied to a scooter and dragged, CCTV footage viral | उज्जैन: बेजुबान कुत्ते से बेरहमी की हद, स्कूटर से बांधकर घसीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

उज्जैन: बेजुबान कुत्ते से बेरहमी की हद, स्कूटर से बांधकर घसीटा, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Highlightsपशु क्रूरता की हद पार करते हुए कुत्ते को रस्सी के सहारे स्कूटर से सड़क पर खींचने का सीसीटीवी फूटेज वायरल हुआमामले में शिकायत के आधार पर नीलगंगा थाना पुलिस ने जांच शुरू की हैस्कूटर के नंबर के आधार पर उसके मालिक को पुलिस ने तलब किया है

उज्जैन: उज्जैन शहर में एक बार पुन: पशु अत्याचार का मामला सामने आया है। पशु क्रूरता की हद पार करते हुए कुत्ते को रस्सी के सहारे स्कूटर से सड़क पर खींचने का सीसीटीवी फूटेज वायरल हुआ है। मामले में शिकायत के आधार पर नीलगंगा थाना पुलिस ने जांच शुरू की है। स्कूटर के नंबर के आधार पर उसके मालिक को पुलिस ने तलब किया है।  

नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार इंदौर रोड़ फोरलेन निवासी समाजसेवी आदित्य धाकले ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया है कि वे मंगलवार को सीसीटीवी फूटेज देख रहे थे। उसी दौरान घर के बाहर की सर्विस रोड से लाल रंग की स्कूटर एक महिला पुरुष कुत्ते को रस्सी से बांधकर एक्टिवा से खींचकर नानाखेड़ा की ओर जा रहे थे। 

पशु क्रूरता को लेकर उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कुत्ता मरा हुआ नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा मार्ग हरीफाटक रिंग रोड के पेट्रोल पंप से नानाखेड़ा की ओर जाने वाला सर्विस रोड बताया जा रहा है। कुत्ते को कहां से कहां तक इसी बेरहमी के साथ घसीटते हुए ले जाया गया है इसकी जानकारी संबंधित महिला पुरूष के सामने आने के बाद ही खुल सकेंगी। 

Web Title: The extent of brutality with a dumb dog, tied to a scooter and dragged, CCTV footage viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे