बुआ को नाबालिग भतीजियों ने काट दिया टांगी से, जानिए पूरा मामला
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 4, 2022 22:05 IST2022-02-04T21:58:19+5:302022-02-04T22:05:43+5:30
हमले से जब तक तुलसी को संभालने का मौका मिलता तब तक दोनों बहनों ने ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें मौत की नींद सुला दी।

बुआ को नाबालिग भतीजियों ने काट दिया टांगी से, जानिए पूरा मामला
रायगढ़: दो नाबालिग लड़कियों ने धारदार टांगी से हमला करके अपनी बुआ को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के चक्रधरपुर थाने की बताई जा रही है। जहां दो नाबालिग सगी बहनों को बुआ की डांट इतनी नागवार गुजरी की उन्होंने अपने हाथों से उनका कत्ल कर दिया।
बताया जा रहा है कि नटवरपुर गांव की रहने वाली 35 साल की मृतका तुलसी भाठ की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 3 घंटे के भीतर सुलझा लिया और दोनों नाबालिग लड़कियों को, जिसमे से एक की उम्र 17 साल बताई जा रही है और दूसरी की उम्र 15 साल बताई जा रही है। उनको हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह में भेज दिया है।
लड़कियों ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि उनकी अविवाहित बुआ तुलसी उन्हें अपने मोबाइल से दोस्तों से बात करने के लिए डांटती रहती थीं। जिससे तंग आकर उन्होंने बुआ को मार दिया।
इस मामले में एक लड़की ने बताया कि बीते 3 फरवरी की सुबह वो दोनों बुआ तुलसी को बिना बताए उनका मोबाइल लेकर स्कूल चली गईं। जब दोनों स्कूल से वापस लौटीं तो उन्हें लगा कि बुआ मोबाईल ले जाने के लिए बहुत डांटेंगी तो उन्होंने आपस में मिलकर बुआ की हत्या की योजना बना ली।
रात के करीब 9:30 बजे बुआ तुलसी ने मोबाइल के लिए दोनों को डांटा और एक-दो थप्पड़ मारकर मोबाइल को ले लीं। इसके बाद वो सोने चली गईं। रात तकरीबन 12 बजे दोनों लड़कियां गुस्से में उठीं और नींद में सो रही बुआ पर टांगी से हमला कर दिया। हमले से जब तक तुलसी को संभालने का मौका मिलता तब तक दोनों ने ताबड़तोड़ हमला करके उन्हें मौत की नींद सुला दी।
इसके बाद घरवालों ने सुबह में पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की तब जाकर मामला सामने आया कि दोनों नाबालिग बहनों ने इस हत्या को अंजाम दिया है।
पूछताछ के बाद दोनों बहनों ने पुलिस के सामने अपना अपराध करना स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर किशोर न्याय बोर्ड भेजा दिया।