Thane Crime: पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने फेंका गर्म तेल, बुरी तरह से झुलसा शख्स; केस दर्ज

By अंजली चौहान | Updated: June 6, 2025 12:25 IST2025-06-06T12:23:57+5:302025-06-06T12:25:29+5:30

Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक 48 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक को उस समय चोटें आईं, जब उसकी पत्नी ने झगड़े के दौरान उस पर गर्म तेल फेंक दिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Thane Crime Wife throws hot oil on husband after quarrel man gets badly burnt case registered | Thane Crime: पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने फेंका गर्म तेल, बुरी तरह से झुलसा शख्स; केस दर्ज

Thane Crime: पति से हुआ झगड़ा तो पत्नी ने फेंका गर्म तेल, बुरी तरह से झुलसा शख्स; केस दर्ज

Thane Crime: महाराष्ट्र के ठाणे इलाके में घरेलू हिंसा का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि ठाणे जिले के 48 वर्षीय एक ऑटोरिक्शा चालक को उस समय जलन हुई जब उसकी पत्नी ने झगड़े के दौरान उस पर गर्म तेल फेंक दिया।

उन्होंने कहा कि यह घटना बुधवार तड़के कल्याण इलाके में मेमन मस्जिद के पास दंपति के घर में हुई। ऑटो चालक, इमरान अब्दुल गफ्फार शेख और उसकी पत्नी के बीच कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर लगभग 2.30 बजे गरमागरम बहस हुई।

गुस्से में आकर शेख की पत्नी ने उस पर गर्म तेल फेंक दिया, बाजारपेठ पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने एफआईआर का हवाला देते हुए कहा कि शेख का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है, क्योंकि उसके सिर, चेहरे, आंख और हाथ गंभीर रूप से जल गए हैं। 

उन्होंने कहा, "हम पड़ोसियों और गवाहों के बयान ले रहे हैं और घटनाओं के क्रम की पुष्टि कर रहे।"

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन किसी के खिलाफ कोई गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं, शख्स का इलाज अस्पताल में जारी है। 
 

Web Title: Thane Crime Wife throws hot oil on husband after quarrel man gets badly burnt case registered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे