THANE Crime News: आखिर क्या हो रहा है!, दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या, पानी की मोटर चोरी को लेकर ले ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 18, 2024 16:13 IST2024-02-18T16:12:22+5:302024-02-18T16:13:07+5:30

THANE Crime News: घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में पानी की मोटर चुराकर भागते दिख रहे हैं और कुत्ते उन पर भौंक रहे हैं।

THANE Crime News What is happening after all Two people were beaten to death in suspicion one took his life due to theft of water motor | THANE Crime News: आखिर क्या हो रहा है!, दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या, पानी की मोटर चोरी को लेकर ले ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsवरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। राहगीरों ने पुलिस को दुर्गादेवी पाड़ा में सूरज परमार (25) और सूरज कोरी (22) के शव पड़े होने की सूचना दी।

THANE Crime News: ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर में कुछ स्थानीय लोगों ने पानी की मोटर चोरी करने के संदेह में दो लोगों की कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया कि जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह राहगीरों ने पुलिस को दुर्गादेवी पाड़ा में सूरज परमार (25) और सूरज कोरी (22) के शव पड़े होने की सूचना दी। भगत ने कहा, ‘‘घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दोनों पानी की मोटर चुराकर भागते दिख रहे हैं और कुत्ते उन पर भौंक रहे हैं।

इस शोर के कारण कुछ लोग जाग गए। उन्होंने दोनों का पीछा किया और उनकी पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों की मौत आंतरिक चोट लगने के कारण खून बहने से हुई। उन्होंने कहा कि यह भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या करने का संदिग्ध मामला है।

Web Title: THANE Crime News What is happening after all Two people were beaten to death in suspicion one took his life due to theft of water motor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे