ठाणेः नाश्ते में नमक अधिक, 46 वर्षीय पति नीलेश घाघ ने 40 वर्षीय पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2022 12:06 IST2022-04-16T12:05:52+5:302022-04-16T12:06:53+5:30

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय नीलेश घाघ के रूप में हुई है।

Thane 46 year old husband Nilesh Ghagh strangled 40 year old wife Nirmala More salt in breakfast | ठाणेः नाश्ते में नमक अधिक, 46 वर्षीय पति नीलेश घाघ ने 40 वर्षीय पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या की

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा।

Highlightsसुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर अपनी पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी द्वारा परोसी गई 'खिचड़ी' में नमक अधिक होने से नाराज था।पुलिस ने कहा आरोपी ने कपड़े गला घोंटकर पत्नी की हत्या की है।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भायंदर टाउनशिप में एक व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी की कथित तौर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे परोसे गये नाश्ते में नमक अधिक था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह भायंदर पूर्व के फाटक रोड इलाके में हुई।

 

 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान 46 वर्षीय नीलेश घाघ के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नाश्ता करने के बाद सुबह करीब नौ बजकर 30 मिनट पर अपनी पत्नी निर्मला की गला घोंटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पत्नी द्वारा परोसी गई 'खिचड़ी' में नमक अधिक होने से नाराज था। पुलिस ने कहा आरोपी ने कपड़े गला घोंटकर पत्नी की हत्या की है। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल भेजा।

भायंदर के नवघर पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह की एक घटना बृहस्पतिवार को हुई थी जहां समय पर चाय के साथ नाश्ता नहीं परोसने से नाराज ससुर ने बहु की कथित तौर पर गोली मार दी थी। पुलिस ने कहा कि राबोडी इलाके की रहने वाली 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी और शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

Web Title: Thane 46 year old husband Nilesh Ghagh strangled 40 year old wife Nirmala More salt in breakfast

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे