90 साल के बुजुर्ग का शव फ्रीज में मिला, पोते ने कहा- अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए ऐसा किया

By विनीत कुमार | Updated: August 13, 2021 14:57 IST2021-08-13T14:57:09+5:302021-08-13T14:57:09+5:30

तेलंगाना के वारंगल जिले के परकाल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक घर में फ्रीज में 90 साल के बुजुर्ग का शव मिला।

Telangana old man dies body found in refrigerator grandson says had no money for last rites | 90 साल के बुजुर्ग का शव फ्रीज में मिला, पोते ने कहा- अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए ऐसा किया

तेलंगाना में फ्रीज में मिला बुजुर्ग का शव (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना के वारंगल जिले के परकाल का मामला, फ्रीज में मिला शव।पड़ोसियों को आ रही थी दुर्गंध, इसके बाद इसका कारण खोजने के दौरान शव के बारे में राज सामने आया।पुलिस के अनुसार शख्स के पोते ने बताया कि उसके पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे इसलिए उसने शव फ्रीज में रखा।

हैदराबाद: तेलंगाना के एक घर में 90 से 95 साल के बीच के शख्स का शव फ्रीज के अंदर रखा हुआ मिला है। ये मामला राज्य के वारंगल जिले के परकाल का है। शव को गुरुवार रात निकाला गया। पड़ोसियों को इलाके में बेहद बुरी दुर्घंध आ रही थी। इसके बाद उन्होंने इसके कारण की तलाश शुरू की।   

इसी दौरान एक घर के फ्रीज में लाश होने की जानकारी सामने आई। इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई और फिर उनकी मदद से शव को निकाला गया। मृतक की पहचान बालाया के तौर पर हुई है जो अपने 26 साल के पोते निखिल (26) के साथ किराये पर घर लेकर रहते थे। बालाया की पत्नी का निधन तीन महीने पहले हो गया था।

अंतिम संस्कार के लिए नहीं थे पैसे, इसलिए फ्रीज में रखा शव

पुलिस ने बताया है कि शख्स की मौत करीब पांच से छह दिन पहले ही हो गई थी। इसके बाद पुलिस मृतक के पोते को पूछताछ के लिए ले गई। पुलिस के अनुसार निखिल ने बताया कि उसके दादा की मौत खराब तबीयत से हुई थी और उसके पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। इसलिए उसने उनके शव को फ्रीज में रख दिया।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है। ये जानकारी भी सामने आई है कि निखिल बेरोजगार था और इसलिए बलयान के पेंशन पर परिवार रह रहा था। पुलिस ने फिलहाल इस बात से इनकार किया है कि निखिल ने पेंशन के पैसे पाते रहते के लिए दादा का शव छुपाया होगा।

परकल के एसीपी शिवा रमैया जुपाली के अनुसार, 'प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत प्राकृतिक है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों को कोई चोट या संदिग्ध बात नजर नहीं आई है। हमने जहर से या किसी केमिकल से मौत आजि की जांच के लिए छह विसरा सैंपल भेजे हैं। पोते के खिलाफ अभी कोई केस दर्ज नहीं किया गया है।'

निखिल ने कहा कि उसके दादा तीन साल से अधिक समय से बिस्तर पर ही थे। वहीं दादी ने तीन महीने पहले मृत्यु होने तक उनकी देखभाल की थी। निखिल के पिता का 2019 में एक दुर्घटना में निधन हो गया था जबकि उसके मां की मृत्यु करीब एक दशक पहले हो गई थी।

Web Title: Telangana old man dies body found in refrigerator grandson says had no money for last rites

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे