18 महिलाओं का मर्डर! पत्नी किसी और के साथ भागी तो नफरत में बन गया सीरियल किलर, गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2021 01:37 PM2021-01-27T13:37:27+5:302021-01-27T13:45:50+5:30

हैदराबाद पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है। ऐसे आरोप हैं कि वह अब तक 18 महिलाओं की हत्या कर चुका है। उसे पहले भी कुछ मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका था और कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

Telangana Hyderabad Police arrest serial killer accused of murdering 18 women | 18 महिलाओं का मर्डर! पत्नी किसी और के साथ भागी तो नफरत में बन गया सीरियल किलर, गिरफ्तार

हैदराबाद में सीरियर किलर गिरफ्तार, 18 महिलाओं की हत्या का आरोप (फोटो-एएनआई)

Highlightsहैदराबाद के जुबली हिल्स में हुई हत्या के मामले में सीरियर किलर गिरफ्तारआरोपी मैना रामुलू पहले भी हत्या के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था, कोर्ट ने दी है सजाजुलाई-2020 में जेल से बाहर निकलने में रहा था कामयाब, 2011 में जेल से भी भाग चुका है रामुलू

तेलंगाना के हैदराबाद में ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 18 महिलाओं की हत्या कर चुका है। कई मामलों में ये पहले ही सजा काट रहा था लेकिन अब पुलिस ने इसे हैदराबाद के जुबली हिल्स में हुई हत्या के एक ताजा मामले में गिरफ्तार किया है।

इंडिया डुटे की रिपोर्ट के अनुसार आरोपी मैना रामुलू ने वेंकटाम्मा की हत्या के बाद उसके चेहरे को पेट्रोल से जला दिया था ताकि उसकी पहचान नहीं की जा सके। घटना के करीब 20 दिन बाद तक चली लंबी जांच में पुलिस इस सीरियर किलर तक पहुंच सकी। 

रामुलू पहले भी हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहा था और 2011 में एरागड्डा अस्पताल से भाग गया था, जहां उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था।

Hyderabad Serial Killer: पत्नी भाग गई, इसलिए निकालता है गुस्सा

हैदराबाद और राचाकोंडा पुलिस के एक संयुक्त अभियान में रामुलू को ताजा मामले में पकड़ा जा सका। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस दो और मर्डर केस को भी सुलझाने में कामयाब रही।


 
पुलिस के अनुसार रामुलू की उम्र 45 साल की है और वह पत्थर काटने का काम करता है। इससे पहले भी उसे 21 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें 16 मर्डर केस थे।

पुलिस के मुताबिक रामुलू के माता-पिता ने उसकी शादी 21 साल की उम्र में करा दी थी। हालांकि, शादी के कुछ दिन बाद ही उसकी पत्नी का रिश्ता किसी और शख्स से हो गया और वो उसके साथ भाग गई। इसके बाद से ही रामुलू महिलाओं के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए उनका मर्डर करता रहा है।

Hyderabad Serial Killer: अकेली महिलाओं को बनाथा था शिकार

पुलिस बताती है कि रामुलू अक्सर ताड़ी या शराब बेचने का काम करने वाली अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था। हत्या की वारदात वो शराब पीकर अंजाम देता रहा है।

साल 2011 में उसे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई थी। चेरलापल्ली सेंट्रल जेल में सजा काटते हुए उसे एरागड्डा के मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। हालांकि, वो और पांच और कैदी वहां से दिसंबर-2011 में भागने में कामयाब रहे।

हैदराबाद के कमिश्नर (सीपी) के अनुसार भागने के बाद रामुलू ने कुछ और हत्याएं भी की। पुलिस ने दूसरी बार उसे 2013 में गिरफ्तार किया लेकिन 2018 में हाई कोर्ट में एक याचिका के बाद उसे रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उसने दो और हत्याएं की। 

इसके बाद उसे फिर जेल भेजा गया लेकिन जुलाई 2020 में वो फिर जेल से बाहर आने में कामयाब रहा और आरोप हैं कि उसने कम से कम दो और महिलाओं की हत्या की।

Web Title: Telangana Hyderabad Police arrest serial killer accused of murdering 18 women

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे