शर्मनाक: 73 साल की दादी ने नहीं दिया पैसा तो नाबालिग पोते ने हथौड़ा मारकर कर दी हत्या, और फिर...

By अमित कुमार | Updated: December 29, 2020 14:11 IST2020-12-29T14:07:20+5:302020-12-29T14:11:44+5:30

कहते हैं पिता से ज्यादा दादा-दादी का अपने पोते से लगाव रहता है। लेकिन क्या हो अगर वहीं पोता अपनी दादी की मौत का कारण बन जाए।

Teenager kills grandmother with hammer for not giving him money | शर्मनाक: 73 साल की दादी ने नहीं दिया पैसा तो नाबालिग पोते ने हथौड़ा मारकर कर दी हत्या, और फिर...

दिल्ली पुलिस की टीम। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsदिल्ली के शाहदरा इलाके में एक पोता ने अपनी दादी को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने उसे पैसे नहीं दिए। वह अक्सर अपनी दादी से मौजमस्ती के लिए पैसे लेता था।काफी ढूढ़ने के बाद पुलिस ने पोते को गिरफ्तार कर लिया है।

राजधानी दिल्ली में एक नाबालिग पोते ने अपनी दादी के साथ कुछ ऐसा किया जिस पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। दरअसल, रोहताश नगर में संजय जॉली अपनी मां, पत्नी और 2 बेटों के साथ रहते हैं। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी मां सतीश जॉली एक कमरे में रहती थीं, जबकि सतीश अपने परिवार के साथ पहली मंजिल पर रहते थे। रविवार सुबह उन्होंने अपनी मां के कमरे में ताला लगा हुआ पाया। 

इसके बाद उसने बाबरपुर में रह रहे अपने बड़े भाई को इस बारे में सूचना दी। साथ ही पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने जब ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया तो पलिस के होश उड़ गए। दरअसल, बुजुर्ग महिला खून से लथपथ कुर्सी पर बैठी हुई थी। उसके पास ही एक हथौड़ा रखा हुआ था। पुलिस ने महिला को तुरंत अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई। 

मामले की जानकारी हासिल करने के बाद पुलिस ने घर से गायब सतीश के बड़े बेटे करण को ढूढ़ा। एक किरायेदार ने बताया कि वह हथौड़ा करण उनसे कील ठोकने के लिए मांग कर ले गया। पुलिस ने करण को पकड़कर पूछताछ की। जिसके बाद उसने बताया कि उसने अपने दोस्तों से पैसे उधार लिए थे। उसके दोस्त लगातार उससे पैसे मांग रहे थे। उसने अपनी दादी से पैसों की मांग की, लेकिन उन्होंने देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद उसने दादी के सिर पर वार कर दिया। 

Web Title: Teenager kills grandmother with hammer for not giving him money

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे