लॉकडाउन के बीच एक से दूसरे राज्य जाने के लिए शिक्षिका ने कार से तय किया 465 किलोमीटर सफर, पुलिस ने दर्ज किया FIR

By भाषा | Updated: April 24, 2020 14:50 IST2020-04-24T14:50:15+5:302020-04-24T14:50:15+5:30

महिला ने कहा कि वह केरल के पोट्टम में एक केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाती है और उसने 21 अप्रैल को अपना सफर शुरू किया था।

Teacher travels 465 km by car to go from one state to another between lockdown, police registers FIR | लॉकडाउन के बीच एक से दूसरे राज्य जाने के लिए शिक्षिका ने कार से तय किया 465 किलोमीटर सफर, पुलिस ने दर्ज किया FIR

लॉकडाउन का सांकेतिक दृश्य

Highlightsपुलिस और जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर पाबंदी लगा रखी है।तिरुवनंतपुरम में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें यह याद नहीं है कि उन्होंने ऐसा कोई पास जारी किया हो।

वायनाड: लॉकडाउन (बंद) के बावजूद केरल के तिरुवनंतपुरम से वायनाड के मुथंगा पहुंचने के लिये लगभग 465 किलोमीटर का सफर तय करने वाली शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में जांच शुरू की गई है।

शिक्षिका को वायनाड से पड़ोसी राज्य कर्नाटक जाना था और फिर वहां से दिल्ली के लिये रवाना होना था। महिला ने कहा कि वह यहां पोट्टम में केन्द्रीय विद्यालय में पढ़ाती है और उसने 21 अप्रैल को अपना सफर शुरू किया था।

पुलिस और जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर पाबंदी लगा रखी है। अत्यंत जरूरी होने पर ही इसकी (यात्रा की) इजाजत दी जाती है। तिरुवनंतपुरम में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें यह याद नहीं है कि उन्होंने ऐसा कोई पास जारी किया हो।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि महिला ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो क्योंकि इतनी लंबी यात्रा के दौरान कहीं तो उसके निजी वाहन को रोका जाना चाहिये था। खबरें यह भी हैं कि महिला ने सरकारी वाहन में सफर किया है। वह वायनाड के कलपेट्टा में कथित रूप से आबकारी विभाग की सरकारी कार से पहुंची।

वायनाड जिला पुलिस के प्रमुख आर एलानगो ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि प्रारंभिक जानकारी के आधार प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Teacher travels 465 km by car to go from one state to another between lockdown, police registers FIR

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे