बंद कमरे में 45 दिनों तक तंत्र विद्या का चला ऐसा खेल, दरवाजा खोला तो युवती का ये हो गया था हाल

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 28, 2018 19:27 IST2018-02-28T19:27:29+5:302018-02-28T19:27:29+5:30

मृतक युवती के भाई का कहना है कि उसकी बड़ी बहन अनिता सिंह राजपूत 35 वर्ष की थी। वह अक्सर बीमार रहती थी।

tantrik were doing treatment of girl and her dead body found in room | बंद कमरे में 45 दिनों तक तंत्र विद्या का चला ऐसा खेल, दरवाजा खोला तो युवती का ये हो गया था हाल

बंद कमरे में 45 दिनों तक तंत्र विद्या का चला ऐसा खेल, दरवाजा खोला तो युवती का ये हो गया था हाल

जयपुर, 28 फरवरीः आज की आधुनिक दुनिया में अंधविश्वास अभी भी पैर पसारे हुए है और लोग आंखमूंद कर कुछ भी करने के लिए उतारू हो जाते हैं। अंधविश्वास के एक ताजा में मामले ने सबका दिल दहला दिया है। दरअसल, राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी कस्बे में मृत बेटी को जिंदा करवाने के लिए तंत्र-विद्या करवाई गई और सबसे बड़ी बात ये है कि तंत्र विद्या कोई एक दो दिन तक नहीं चली बल्कि 45 दिनों तक चलती रही। इस दौरान युवती का शव गल गया। 

मृतक बेटी के बूढ़े मां-बाप को एक तांत्रिक ने झांसे में लेकर इस हरकत को अंजाम दिया। इस दौरान किसी भी बाहरी युवक का घर में घुसने की इजाजत नहीं थी। मामले का पता उस समय चला जब बुधवार को युवती का भाई घर पहुंचा। घर की हालत देख उसके होश उड़ गए।  

खबरों के अनुसार, मृतक युवती के भाई का कहना है कि उसकी बड़ी बहन अनिता सिंह राजपूत 35 वर्ष साथ की थी। वह अक्सर बीमार रहती थी। वह पिछले दिनों बेहोश हो गई। इसके बाद घरवालों ने चार तांत्रिकों को बुलाया। इन तांत्रिकों ने अनिता के ऊपर साया बताते हुए इलाज करने की बात कही। साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर इलाज नहीं करवाया गया तो घर में बड़ी अनहोनी हो जाएगी।

उसने बताया कि तांत्रिकों के ऐसा कहने के बाद मेरे घरवाले घबरा गए और उन्होंने बहन का इलाज करने की इजाजत दे दी। तांत्रिक मेरी बहन को ऊपर कमरे में ले गए, जहां डेढ़ महीने तक तंत्र-विद्या करते रहे। मुझे इस घटना के संबंध में रिश्तेदारों से पता चला क्योंकि वे कुछ दिन पहले मेरे घर पर आए थे। 

इस मामले की शिकायत पुलिस में की गई है, जिसके बाद पुलिस ने बंद कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां अनिता का सड़ा-गला शव मिला और शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवाया गया है। साथ ही आरोपी तीन तांत्रिकों को गिरफ्तार कर लिया है।

Web Title: tantrik were doing treatment of girl and her dead body found in room

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे